हाल ही में कुछ टेलीकॉम कंपनियों ने मिनिमम प्री-पेड रिचार्ज प्लान की पेशकश की थी। इसी के साथ इनमें से तीन कंपनियों ने अपने तीन महीने, छह महीने और वार्षिक प्लान की भी घोषणा की थी। इनमें रिलायंस जियो, BSNL, वोडाफोन आइडिया शामिल हैं। अब इस लिस्ट में भारती एयरटेल भी शामिल हो गया है। कंपनी ने नया 1,699 रुपये का वार्षिक प्लान लॉन्च किया है, जिसमें वॉइस कॉलिंग, SMS और डाटा बैनिफिट दिया जा रहा है।
1,699 रुपये में एयरटेल 365 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंक बिनास किसी FUP लिमिट के दे रहा है। इस प्लान में अनलिमिटेड रोमिंग और 100 SMS प्रति दिन दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसमें यूजर्स को 1 जीबी डाटा प्रति दिन मिलेगा। Also Read - Jio, Airtel, Vi, BSNL के 500 रुपये से कम के इन प्लान के साथ मिलेगा Disney+ Hotstar, फ्री में देखें IPL 2021 के सभी मैच
TelecomTalk के मुताबिक, यह ओपन मार्केट प्लान नहीं है और यह कुछ ही सर्किल में मौजूद है। हालांकि यह प्लान किन सर्किल में उपलब्ध है इसकी जानकारी फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है। इस न्यूज को लिखते वक्त हमने कंपनी की वेबसाइट को भी चेक किया था, लेकिन वहां भी इस प्लान की जानकारी नहीं दी गई थी। Also Read - Jio vs Airtel vs Vi: 600 रुपये से कम के धांसू रिचार्ज प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ रोज 1.5GB डेटा और फ्री कॉलिंग
Also Read - Vi (Vodafone-Idea) ग्राहकों को झटका, कंपनी ने बढ़ाई इन प्लान्स की कीमत
Vodafone औरIdea Cellular दोनों का ही अपना वार्षिक प्लान है, जो 1,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। यह प्लान एयरटेल से सस्ता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS रोजाना, 1 जीबी डेली डाटा दिया जा रहा है।
लिमिट खत्म होने पर वोडाफोन यूजर्स 50 पैसा प्रति MB की दर से इंटरनेट चला सकते हैं और आइडिया के पुराने यूजर्स 4 पैसा प्रति MB की दर से इंटरनेट चला सकते हैं और नए यूजर्स 0.5 पैसा प्रति MB की दर से इंटरनेट चला सकते हैं।