रिलायंस JioGigaFiber अभी लॉन्च भी नहीं हुआ है और सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स में बदलाव करने शुरू कर दिए हैं और यहां तक की कई लुभावने ऑफर्स के साथ नए प्लान भी लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। अब ऐसा लग रहा है कि एयरटेल पर भी कंपिटीशन का दवाब बढ़ रहा है। कंपनी ने अपने लेंडलाइन प्लान में बदलाव करते हुए ग्राहकों को कुछ सर्किल्स में बोनस डाटा देना शुरू कर दिया है। Also Read - Airtel दे रहा है 6GB तक अतिरिक्त डेटा, इस तरह उठा सकते हैं लाभ
TelecomTalk के मुताबिक, एयरटेल अपने ग्राहकों को 1,000 जीबी (1 टीबी) तक का बोनस डाटा ऑफर कर रहा है। यह ऑफर इस साल 31 मार्च तक मान्य है। इतना ही नहीं, ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी कुछ सर्किल में प्लान में FUP लिमिट को भी हटा सकती है। Also Read - 4G Spectrum 2021 की नीलामी पूरी, Jio और Airtel ने 5G की ओर बढ़ाए कदम
Also Read - New Guidelines For Digital Media: Social Media और OTT प्लेटफॉर्म्स पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं चलेगी मनमानी
रिपोर्ट में बताया गया है कि एयरटेल अपने 799 रुपये या उससे अधिक के ब्रॉडबैंड प्लान्स में बोनस डाटा दे रहा है। यह ऑफर उन शहरों के लिए है, जहां कंपनी अपनी V-Fiber सर्विस दे रही है। कंपनी अपने 799 रुपये के प्लान में 31 मार्च 2019 तक 500 जीबी बोनस डाटा दे रही है। प्लान में आमतौर पर 100 जीबी FUP डाटा 40Mbps की स्पीड के साथ मिलता है।
इसी प्रकार एयरटेल अपने 999 रुपये, 1,299 रुपये और 1,999 रुपये के प्लान में भी 31 मार्च तक की वैलिडिटी के साथ 1,000 जीबी बोनस डाटा दे रही है। इन प्लान्स में डाटा रोलओवर के साथ फ्री Netflix और फ्री अमेजन प्राइम सबस्क्रिप्शन मिल रहा है। यह फायदे 799 रुपये के प्लान में नहीं दिए जा रहे। इन प्लान्स और ऑफर्स की जानकारी एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट से ली जा सकती है।