भारती एयरटेल व आइडिया सेल्यूलर ने नियामक ट्राई के बाजार बिगाड़ू शुल्क दर संबंधी आदेश को आज दूरसंचार विवाद निपटान व अपीलीय न्यायाधिकरण टीडीसैट में चुनौती दी। Also Read - Jio की तरह अब Airtel भी लाया 'Smart Missed Call' फीचर, ऐसे करेगा काम...
Also Read - Reliance Jio के साथ जुड़े लाखों नए सब्सक्राइबर्स, Airtel से हो रही है कड़ी टक्करटीडीसैट ने इन दोनों कंपनियों की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए दूरसंचार नियामक ट्राई को तीन सप्ताह का समय दिया है। हालांकि टीडीसैट ने इस विवादास्पद आदेश पर स्थगनादेश नहीं दिया। उल्लेखनीय है कि ट्राई के इस आदेश को लेकर प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने ट्राई पर निशाना साधा हुआ है। Also Read - Airtel Black यूजर्स के लिए एयरटेल ने लॉन्च किए दो नए प्लान, इंटरनेट स्पीड इतनी फास्ट कि चुटकी में डाउनलोड हो जाएगी पूरी फिल्म
बता दें कि भारती एयरटेल पिछले महीने ‘सीमलेस अलायंस’ में शामिल हो गई, जो मोबाइल ऑपरेटरों और एयरलाइंस को अपनी सेवाओं को एयरलाइन केबिन में मुहैया कराने में सक्षम बनाती है। ‘सीमलेस अलाएंस’ के गठन की बार्सिलोना में घोषणा की गई थी।