टेलिकॉम कंपनियां Bharti Airtel, Vodafone–Idea (Vi) और Reliance Jio दूरसंचार विभाग (DoT) पर नए स्पैक्ट्रम के लिए दबाब बना रही है। तीनों ही प्राइवेट टेलिकॉम कंपनिया स्पेक्ट्रम पॉलसी डॉक्यूमेंट में बदलाव के लिए दूरसंचार विभाग से आग्रह किया है। अंतर्राष्ट्रीय टेलिकॉम यूनियन (ITU) ने हाल ही में नए 26 Ghz mm (milimeter) wave को अप्रूव किया है। दुनिया भर में टेलिकॉम कंपनियां इसी बैंड पर आधारित अल्ट्रा फास्ट वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस को अडेप्ट कर रही हैं। ऐसे में भारतीय टेलिकॉम कंपनियां भी दूरसंचार विभाग से स्पेक्ट्रम पॉलिसी में बदलाव करने के लिए कह रही हैं। Also Read - BSNL के नए 365 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में करें साल भर अनलिमिटेड बातें
ET Telecom की रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों ही टेलिकॉम कंपनियों ने दूरसंचार विभाग (DoT) से नेशनल फ्रिक्वेंसी अलोकेशन प्लान (NFAP-2018) को अपडेट करने के लिए कहा है। इन कंपनियों का कहना है कि NFAP को विभाग के वायरलेस प्लानिंग सेल (WPC) द्वारा पिछले एक साल से अपडेट नहीं किया गया है। प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों का कहना है कि NFAP को ITU द्वारा अप्रूव किए गए नए 26 GHz 5G बैंड को अपने डॉक्यूमेंट में अपडेट करना चाहिए। इस बैंड को ग्लोबली अडेप्ट किया जा रहा है। भारत में भी इस बैंड को शामिल करना चाहिए। Also Read - OPPO A93 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी और 48MP कैमरा
नवंबर 2019 में जेनेवा बेस्ड ITU ने नए एयरवेब 24.25-27.5 GHz (26GHz) और 37-43.5 GHz, 45.5-47GHz, 47.2-48.2GHz और 66-71 GHz फ्रिक्वेंसी बैंड को 5G सर्विस के लिए उपयुक्त माना था। इन नए फ्रिक्वेंसी बैंड को भारत के NFAP में नहीं जोड़ा गया है। टेलिकॉम कंपनियों ने दूरसंचार विभाग से इन नए 5G स्पेक्ट्रम बैंड को भारत के NFAF में जोड़ने के लिए कहा है। टेलिकॉम कंपनियों ने दूरसंचार विभाग के साथ-साथ COAI (सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) से भी नए बैंड को जोड़ने के लिए कहा है। Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
भारत में 5G की तैयारी
पिछले महीने केन्द्रीय केबिनेट ने 4G एयवेब्स की नीलामी को मंजूरी दी है। हालांकि, सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम की सेल पर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। आने वाले दिनों में इसकी घोषणा की जा सकती है। टेलिकॉम कंपनियां अपने 5G इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने में लगी है। ऐसे में भारत में भी 5G सर्विस को जल्द ही शुरू किया जा सकता है। Reliance Jio ने पिछले दिनों घोषणा की है कि वो साल की दूसरी छमाही में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करेगा।
इस समय अमेरिका, चीन, दक्षिण कोरिया, जापान में 26 GHz बैंड के जरिए 5G सर्विस को अडेप्ट की जा रही है। दक्षिण कोरिया में 11mn (1.1 करोड़) 5G सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। भारतीय यूजर्स भी बेसब्री से 5G सर्विस का इंतजार कर रहे हैं। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपने 5G स्मार्टफोन्स को उतारना भी शुरू कर दिया है। पिछले साल कई कंपनियों ने अपने 5G स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किए हैं।