लैंडलाइन से मोबाइल नंबर पर कॉल करने के लिए आज से नंबर के पहले ‘0’ लगाना होगा। जी हां, अगर आपकी नंबर से पहले ‘0’ डायल करने की आदत छूट गई है तो आपको फिर से इसे आदत में लाना होगा। दूरसंचार विभाग (DoT) ने कहा कि फिक्स्ड लाइन (Landline) यूजर्स को 15 जनवरी 2021 से किसी भी मोबाइल नंबर पर डायल करने के लिए पहले ‘0’ लगाना होगा। टेलिकॉम कंपनी Airtel ने अपने यूजर्स को ये जानकारी देनी शुरू कर दी है। Also Read - Jio Phone यूजर्स को बड़ा गिफ्ट, अब दो साल तक नहीं कराना होगा रिचार्ज
आज से ये बदलाव हुआ प्रभावी
Airtel के अलावा Reliance Jio ने भी अपने यूजर्स को मैसेज के जरिए बताना शुरू कर दिया है कि फिक्स्ड लाइन से मोबाइल पर डायल करते समय नंबर से पहले ‘0’ डायल करना होगा। दूरसंचार विभाग ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को ये निर्देश जारी किए थे। BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर R K Puwar (आर के पुरवार) ने PTI को बताया कि इस बदलाव के लिए यूजर्स को जरूरी दिशा- निर्देश जारी किए जाएंगे। Also Read - BSNL का धांसू प्रीपेड प्लान, 400 रुपये से कम में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
दूरसंचार विभाग (DoT) ने नवंबर में टेलिकॉम कंपनियों से कहा था कि यूजर्स को लैंडलाइन से मोबाइल (सेल्युलर) पर कॉल करने के लिए नंबर डायल करने से पहले ‘0’ लगाना पड़ेगा। हालांकि, ये बदलाव लैंडलाइन से लैंडलाइन और मोबाइल से मोबाइल पर कॉल करने के लिए प्रभावी नहीं होगा। सभी फिक्स्ड लाइन या लैंडलाइन यूजर्स को किसी भी मोबाइल पर कॉल करने से पहले ‘0’ डायल करना होगा। Also Read - Airtel ने लॉन्च किया एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म Airtel Ads, यूजर्स को भेजेगा एड
2539 मिलियन नए नंबर होंगे फ्री
पिछले साल नवंबर में दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि इस बदलाव से कई नंबर फ्री हो जाएंगे ताकि नए कनेक्शन के लिए बदलाव नहीं करा पड़ेगा। इस बदलाव के बाद से करीब 2,539 मिलियन नए नंबर सीरीज जेनरेट हो सकते हैं। इससे मोबाइल यूजर्स के लिए कई नए नंबर सीरीज फ्री हो जाएंगे। इस समय मोबाइल से लैंडलाइन पर कॉल करने के लिए ‘0’ लगाना पड़ता है। अब लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए भी ‘0’ लगाना होगा।