टेलीकम्युनिकेशन दिग्गज Bharti Airtel ने साल के खत्म होते हुए एक नया प्रोमोशनल इवेंट शुरू किया है। इस इवेंट के तहत Airtel यूजर्स को उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों को “Happy Holidays” विश करने के लिए कह रहा है। जो यूजर्स अन्य एयरटेल सब्सक्राइबर्स को विश करेंगे उन्हें अलग-अलग स्टिकर्स जीतने का मौका मिलेगा। इस तरह यूजर्स को सभी पांच “Winter Special Stickers” इकट्ठें करने होंगे, जिसके बाद उन्हें अश्योर्ड हॉलिडे गिफ्ट जीतने का मौका मिलेगा। इन पांच स्टिकर्स में नॉर्थ स्टार, फेंटेसी कपकेक, सैंटा सॉक्स, हॉट चौकोलेट और स्नोई फ्लेक्स स्टिकर्स शामिल हैं। किसी भी परिवार के सदस्य या दोस्तों को भेजे गए स्टिकर्स का मतलब यह है कि भेजने वाले और रिसीव करने वाले दोनों यूजर्स के पास यह स्टिकर्स रहेंगे। Also Read - अब Airtel का 23 रुपये का प्रीपेड प्लान नहीं रहा सबसे सस्ता, कंपनी ने कीमत बढ़ाई
यूजर्स इस इवेंट को एयरटेल ऐप में शामिल “Airtel Happy Holidays” सेक्शन में पा सकते हैं। यह सेक्शन ऑफर्स टैब के अंदर होगा। कंपनी का कहना है कि सभी पांच स्टिकर्स पाने वाले यूजर्स को एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा। इस स्क्रैच कार्ड के जरिए यूजर्स लाखों के इनाम जीतने का मौका पा सकते हैं। यह इवेंट केवल एंड्रॉइस ऐप के लिए है। iOS यूजर्स इसका फायदा नहीं उठा सकते हैं। यह ऑफर 7 जनवरी 2020 तक रहेगा। Also Read - Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone: 200 रुपये के अंदर कौन सा प्रीपेड प्लान है बेहतर
ऐप के अंदर शामिल बैनर के मुताबिक, यूजर्स को इस इवेंट में Apple iPhone 11 Pro Max या स्मार्ट टीवी जीतने तक का मौका मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि यूजर्स “Winter Special Stickers” भेजने के लिए WhatsApp, Facebook Messenger या SMS का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स को स्टिकर्स को पाने के लिए अलग-अलग यूजर्स को SMS भेजने होंगे।
यदि एयटेल सब्सक्राइबर्स ने Airtel App डाउनलोड नहीं की है तो वें Google Play Store से ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। सभी विजेताओं को इनाम जीतने के 72 घंटों के अंदर नोटिफिकेशन दे दी जाएगी। जीते हुए इनाम को पाने के लिए विजेता को अपना घर का पता देना होगा। यदि यूजर्स वाउचर जीतते हैं तो उन्हें 72 घंटों के अंदर SMS के जरिए कंफर्मेशन दे दी जाएगी।