Airtel ब्रॉडबेंड ने अपने चार प्लान के साथ मिलने वाले एडिशनल डाटा ऑफर में बदलाव किए हैं। पहले Airtel अपने सभी ब्रॉडबेंड प्लान्स के साथ 1000GB या 1TB एडिशनल डाटा ऑफर करता था। अब कंपनी अपने चारों प्लान Airtel बेसिक पैक 799 रुपये, Airtel इंटरटेनमेंट पैक 1,099 रुपये, Airtel प्रीमियम पैक 1,599 रुपये और Airtel VIP प्लान 1,999 रुपये प्रतिमाह हैं। कंपनी अपने 1,999 रुपये वाले VIP प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा मिलता है इसलिए एडिशनल डाटा ऑफर इन कस्टमर्स के लिए नहीं है। बाकि के बचे हुए तीन प्लान मंथली FUP लिमिट के साथ आता है जिसमें कंपनी एडिशनल डाटा ऑफर किया जा रहा है। Also Read - 4G Spectrum 2021 की नीलामी पूरी, Jio और Airtel ने 5G की ओर बढ़ाए कदम
प्लान में बदलाव करने के बाद Airtel के V-Fiber प्लान जो 799 रुपये से शुरू होती है। Airtel के 799 रुपये वाले प्लान के साथ 200GB का डाटा मिलता है जिसमें कंपनी 100GB एडिशनल डाटा ऑफर कर रही है। वहीं Airtel Entertainment प्लान जिसकी कीमत 1,099 रुपये है, उसमें यूजर्स को कुल 500GB एडिशनल डाटा मिल रहा है। वहीं 1,599 रुपये वाले Airtel प्रीमियम प्लान में यूजर्स को 600GB का डाटा मिलता है। इसके साथ यूजर्स को 1000GB एक्ट्रा डाटा ऑफर किया जा रहा है। Also Read - BSNL का धांसू प्रीपेड प्लान, 400 रुपये से कम में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
कंपनी की ओर से मिलने वाला ये एडिशनल डाटा छह महीने तक वैलिड रहेंगे। Bharti Airtel का यह एडिशनल डाटा बेनिफिट ACT Fibernet के एडिशनल 1.5TB एक्ट्रा डाटा की तरह है। जिसकी वैलिडिटी छह महीने की है। एयरटेल यूजर्स को मिलने वाला एक्ट्रा डाटा को कंज्यूम करने के लिए किसी प्रकार की लिमिट नहीं है। यह आपके FUP लिमिट खत्म होते ही एड कर दिए जाएंगे। उदाहरण के लिए 1599 रुपये वाले प्लान में एयरटेल अपने यूजर्स को 300Mbps स्पीड मिलती है, जिसमें FUP लिमिट के साथ 600GB डाटा मिलता है। यानी कस्टमर्स को 1.6TB डाटा मिलता है। 600 GB डाटा खत्म होते ही यूजर्स को 1000GB डाटा यूज कर पाएंगे। Also Read - Airtel ने लॉन्च किया एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म Airtel Ads, यूजर्स को भेजेगा एड
स्मार्टफोन, मोबाइल रिव्यू हिंदी, ऐप्स, टेलीकॉम और टेक जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
BGR India हिन्दी के फेसबुक और ट्विटर पेज से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…