Airtel VIP Broadband Plan : ब्रॉडबेंड सेक्टर में रिलायंस जियो (JioFiber) की एंट्री के बाद तमाम कंपनियां अपने-अपने ग्राहकों के लिए नए-नए आकर्षक प्लान पेश कर रहे हैं। इस कड़ी में अब Airtel अपने ब्रॉडबेंड ग्राहकों को तोहफा देते हुए Airtel VIP Plan पेश किया है। इस प्लान के साथ कंपनी अपने यूजर्स के बिना FUP के अनलिमिटेड डाटा ऑफर कर रही है।कंपनी ने Airtel VIP Plan को 1,999 रुपये प्रतिमाह की कीमत में लॉन्च किया है। Also Read - Airtel दे रहा है 6GB तक अतिरिक्त डेटा, इस तरह उठा सकते हैं लाभ
Airtel VIP Plan Benefits
Airtel VIP Plan के लिए एयरटेल ब्रॉडबेंड यूजर्स को प्रतिमाह 1,999 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लान में यूजर्स को 100Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी।बता दें कि जियो फाइबर के 100Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 699 रुपये से शुरू होती है, लेकिन उसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा नहीं मिलता है। Also Read - 4G Spectrum 2021 की नीलामी पूरी, Jio और Airtel ने 5G की ओर बढ़ाए कदम
Airtel VIP Plan के 1999 वाले प्लान में यूजर्स को एक ओर जहां अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा मिलता है। वहीं तीन महीने के लिए Netflix का सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए Amazon Price Vedio के सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ Airtel Xstream App का एक साल सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। Also Read - BSNL का धांसू प्रीपेड प्लान, 400 रुपये से कम में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
रिलायंस JioFiber को टक्कर देने के लिए एयरटेल में हाल में ही 1Gbps डाउनलोडिंग स्पीड के साथ Airtel Xstream fibre सर्विस भी लॉन्च की है।एयरटेल ने अपने 1Gbps वाले प्लान की कीमत 3,499 रुपये तय की है। इस प्लान के जरिए एयरटेल की कोशिश रिलायंस को कड़ी टक्कर देने की है।
Airtel Xstream Fibre प्लान में यूजर्स को कई हाई-एंड बेनिफिट मिलते हैं। कंपनी अपने यूजर्स को फिलहाल अनलिमिटेड डाटा ऑफर कर रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी बाद में 3.3 TB डाटा ऑफर करेगी। इसके साथी ही शुरुआत में कंपनी 1000 GB एडिशनल डाटा ऑफर कर रही है। इसके साथ ही एयर अपने यूजर्स को तीन महीने के लिए Netflix का सब्सक्रिप्शन और एक साल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो, एयरटेल Xstream ऐप के साथ Zee5 सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है।