भारत में फिलहाल टैरिफ वार टॉप लेवल पर है। यहां टॉप टेलीकॉम ऑपरेटर अपने कस्टमर्स को लुभाने और रिलायंस जियो से टक्कर देने के लिए आए दिन नए प्लान पेश कर रही हैं। हालांकि, सबको यह पहले से ही पता है कि रिलायंस जियो का 459 रुपए वाला प्लान सबसे बढ़िया टैरिफ प्लान है, जो इस समय भारत में यूजर्स को ऑफर किया जा रहा है। जबकि, दूसरे ऑपरेटर इस समय इसी तरह के प्लान पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में कई ऑपरेटर्स ने ऐसे प्लान पेश भी किए है। हालांकि, उनके यह प्लान स्पेसिफिक सर्कल में सीमित थे ना कि ओपन मार्केट में। Also Read - 80GB डेटा और 80 दिन की वैलिडिटी के साथ आता BSNL का यह धाकड़ प्लान, कीमत 400 से भी कम
Also Read - Jio ने यूजर्स को दिया झटका, 20 प्रतिशत तब महंगे किए सस्ते प्रीपेड प्लानtelecomtalk की रिपोर्ट के अनुसार, देश की बड़ी टेलीकॉल कंपनी भारतीय एयरटेल ने आकर्षक ओपन मार्केट प्लान पेश किया है। एयरटेल ने अपने 509 रुपए वाले टैरिफ प्लान को ओपन मार्केट में पेश कर दिया है। जिसका मतलब यह है कि इस प्लान को अब भारत में कोई भी एयरटेल प्रीपेड यूजर्स रिचार्ज करा सकते हैं। इसके अलावा सभी एयरटेल कस्टमर्स जिनके पास 2जी/3जी/4जी है वह भी रिचार्ज कर सकते हैं। Also Read - 3GB डेली इंटरनेट डेटा वाले Jio के सभी प्लान, फ्री मिलेगा Disney Plus Hotstar का प्रीमियम प्लान
एयरटेल के 509 रुपए वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को वॉयस कॉल, डाटा और एसएमएस ऑफर किया जा रहा है। 509 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 1जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोमिंग कॉल के साथ हर दिन 100 एमएमएस जिसमें रोमिंग भी शामिल है दिया जाएगा। एयरटेल की ओर से पेश किया गया यह शानदार प्लान है, जो कि रिलायंस जियो के 459 रुपए वाले प्लान को टक्कर देता है।
बता दें कि रिलायंस जियो ने हाल ही में 459 रुपए वाला प्लान पेश किया था। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 1जीबी डाटा के साथ हर दिन 100 एसएमएस ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों के लिए है।
एयरटेल प्रीपेड कस्टमर्स MyAirtel एप या एयरटेल वेबसाइट पर के माध्यम से 509 रुपए वाले इस प्लान का रिचार्ज कर सकते हैं। आपको 509 रुपए वाले प्लान को सर्च करना होगा, क्योंकि यह प्लान फिलहाल ‘best offer for you’ में शो नहीं हो रहा है।
एयरटेल का टैरिफ पोर्टफोलियो 199 रुपए से शुरू होता है, जो कि 3,999 रुपए तक के पुरे साल वाले प्लान तक है। ध्यान दें कि एयरटेल के पास 448 रुपए वाला टैरिफ प्लान भी हैं, जो 70 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है और समान लाभ देता है।