TCL की सबसिडरी कंपनी Alcatel ने भारत में नए टैबलेट Alcatel 3T 10 को लॉन्च कर दिया है। Alcatel 3T 10 देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart पर दो वेरिएंट में बेचा जा रहा है। हम आपयो यहां Alcatel 3T 10 के इंडियन प्राइस, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Alcatel Joy Tab 2 आकर्षक कीमत पर हुआ लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स
Alcatel 3T 10 Features Specifications and Price
इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 14,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसका एक ब्लूटुथ कीबोर्ड वेरिएंट भी है जिसकी कीमत 13,000 रुपये है। इस वेरिएंट पर कमिंग सून का टैग लगा हुआ है। Alcatel 3T 10 में 10इंच HD display है जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1280 x 800 pixels का है। कंपनी ने टैबलेट में 4080mAh की बैटरी दी है औप इसमें प्री-इंस्टॉल्ड गूगल असिस्टेंट का भी फीचर है। Also Read - 5,100mAh बैटरी, 2 कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Huawei MatePad T8 टैबलेट, 10 हजार से कम में खरीदें
Also Read - पुराने पड़े Smartphone, Android Tablet से करें घर की सुरक्षा समेत ये 5 काम
टैबलेट में 1.28GHz quad-core MediaTek MT8765B SoC के साथ 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज है। यह टैबलेट Android 9.0 Pie पर रन करता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। टैबलेट के बैक में भी 2 मेगापिक्सल का ही रियर कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth 4.2, GPS और 3.5mm हेडफोन जैक का फीचर है।
सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक का फीचर है जिससे आपको टैबलेट की सिक्योरिटी को बढ़ा सकते हैं। टैबलेट में ड्यूल फ्रंट फेसिंग स्पीकर है जो AW8737 एंप्लीफायर के साथ आते हैं। यह टैबलेट ऑडियो स्टेशंस के साथ आता है, जिसे आप डिवाइस के साथ आसानी से माउंट कर सकते हैं। इस स्पीकर की कैपेसिटी 2000 mAh बैटरी की है। इसमें आपको सात घंटे तक का हाई क्वॉलिटी साउंड मिलता है। यह Bluetooth 4.2 कनेक्टिविटी के साथ आता है।