TCL Alcatel टैबलेट किफायती कीमत पर आते हैं और यह अमेजन फायर टैबलेट का बेहतर विकल्प हैं, जो लगभग 100 डॉलर कम कीमत पर आता है। Alcatel के टैबलेट किफायती कीमत पर आते हैं और खास बात यह है कि इसमें अमेजन फायर टैबलेट की तरह ब्लोटवेयर्स नहीं मिलते हैं। अमेजन के फायर टैबलेट में कई ब्लोटवेयर्स मौजूद होते हैं। फिलहाल कंपनी ने Alcatel Joy Tab 2 लॉन्च किया है, जो अमेरिकी बाजार में टी-मोबाइल के जरिए उपलब्ध हैं। यह टैबलेट किफायती कीमत पर 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आता है। Also Read - 5,100mAh बैटरी, 2 कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Huawei MatePad T8 टैबलेट, 10 हजार से कम में खरीदें
Joy Tab 2 की वास्तविक कीमत 120 डॉलर (लगभग 9000 रुपये) है, हालांकि यह टैबलेट फिलहाल आधी कीमत यानी 60 डॉलर पर मेट्रो पर उपलब्ध है। कंपनी Alcatel Joy Tab 2 को प्रमोशनल ऑफर के तहत कम कीमत पर उपलब्ध करा रही है। टैबलेट में मोटी बेजल्स देखने को मिली है। डिवाइस के दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम की भी दी गई है। Also Read - Alcatel 3T 10 tablet भारत में 9,999 रुपये की कीमत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
Alcatel Joy Tab 2 के स्पेसिफिकेशन्स
Alcatel Joy Tab 2 एक मीडियम साइज का टैबलेट है, जो 8-inch की IPS HD डिस्प्ले के साथ आता है, जो 1280 x 800 pixel रेज्यूलेशन्स की है। इस डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Asahi Glass दिया गया है। इस टैबलेट में 4,080 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी टैबलेट को 9 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम और 4जी मोड पर 25 दिनों का स्टैंड बाय टाइम प्रदान करती है। Also Read - पुराने पड़े Smartphone, Android Tablet से करें घर की सुरक्षा समेत ये 5 काम
Joy Tab 2 में 2GHz का quad-core MediaTek प्रोसेसर दिया गया है, जो 3GB की रैम और 32 जीबी की एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में सिंगल कैमरा दिया गया है।
Alcatel Joy Tab 2 में कंपनी ने 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 10 ओएस के साथ ऑट ऑफ बॉक्स आता है। इसमें सिंगल माइक्रो सिम स्लॉट कॉलिंग के लिए दिया गया है। हालांकि यह टैबलेट अन्य बाजार में लॉन्च होगा या नहीं इसके बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह टैबलेट सिर्फ एक रंग में आता है।