India (भारत) और China (चीन) में गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच हालात स्थिर बने हुए हैं। इस संघर्ष में जहां 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे, वहीं 40 से ज्यादा चीनी सैनिक भी इस संघर्ष में मारे गए थे। अब खबर है कि चीन भारत के खिलाफ एक और नापाक हरकत को अंजाम दे सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन भारत में साइबर अटैक कर सकता है। इससे पहले ऐसा ही अटैक ऑस्ट्रेलिया में भी किया जा चुका है, जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने चीन की काफी आलोचना भी की थी। ऐसी खबरें थी कि आस्ट्रेलिया में हुवावे को बैन करने के बाद हैकर्स ने यह फैसला उठाया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर इस मामले में चीन का नाम नहीं लिया है।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस साइबर अटैक को एक इमेल ncov2019.gov.in से अंजाम दिया जा सकता है, जिसका सबजेक्ट Free Covid 19 Test हो सकता है। ऐसे में सभी लोगों को सलाह होगी कि उनके ईमेल पर अगर ऐसा कोई मेल आता है तो वह ओपन न करें। खबरों के मुताबिक 20 लाख लोगों के इमेल टारगेट पर हैं। इसके जरिए हैकर्स का टारगेट डाटा जुटाना है, जिसका फायदा वह भारत के खिलाफ उठा सकते हैं। Also Read - जीमेल यूजर सावधान: हो सकता है साइबर अटैक
इससे पहले भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी नोडल एजेंसी CERT-In ने एक ऐसा ही अलर्च जारी किया था। एजेंसी का कहना है कि भारत में बड़े पैमाने पर साइबर अटैक किया जा सकता है, इसनें सरकारी एजेंसी के साथ साथ मीडिया हाउस, फार्मा कंपनी, टेलीकॉम ऑपरेटर्स को निशाना बनाया जा सकता है। Also Read - बैंक ऑफ चिली में साइबर अटैक, हैकर्स ने करोड़ों रुपए चुराए
हालांकि आपको ऐसे मेल पर क्या करना चाहिए, इसके लिए आपको किसी भी ऐसे मेल को ओपन नहीं करना चाहिए जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट से बाहर हो। इसके अलावा किसी भी ऐसे अटैचमेंट को डाउनलोड न करें जिसमें किसी तरह का कोई लालच आपको दिया जा रहा हो।
Story Timeline
- 24Jul 2018
- जीमेल यूजर सावधान: हो सकता है साइबर अटैक...