Amazfit ने हाल ही में आयोजित CES 2021 में अपने दो बजट स्मार्टवॉच GTR 2e और GTS 2e को पेश किया था। इन दोनों स्मार्टवॉच को 19 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही इन दोनों स्मार्टवॉच की कीमत सामने आ गई है। ये दोनों स्मार्टवॉच ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon पर आयोजित होने वाले अपकमिंग सेल में उपलब्ध होंगे। इन स्मार्टवॉच को 19 जनवरी को दिन के 12 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा। Also Read - Moto G30 और Moto G10 Power स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Amazfit GTR 2e और GTS 2e को कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इन दोनों की कीमत एक जैसी 9,999 रुपये लिस्ट ही है। GTS 2e को तीन कलर ऑप्शन- अर्बन ग्रे, डिजर्ट गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध कराया जाएगा। GTR 2e को भी तीन कलर ऑप्शन- ऑब्सिडियन ब्लैक, स्लेट ग्रे और मैचा ग्रीन में खरीद सकेंगे। दोनों ही स्मार्टवॉच HD ऑलवेज ऑन AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आते हैं। Also Read - Flipkart Sale: 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 6GB RAM और 20MP सेल्फी कैमरा वाले Xiaomi Mi 10T पर जबरदस्त Offer
Also Read - Flipkart Sale: Realme C11 से Realme Narzo 30A तक, 10 हजार से कम में खरीदें ये स्मार्टफोन
GTS 2e
ये Amazfit GTS का वाटरडाउन वेरिएंट होगा। इसका लुक और डिजाइन GTS की तरह ही दिया गया है। हालांकि, इसमें कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं। यह स्मार्टवॉच 246mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 14 दिनों की बैटरी बैक-अप मिलती है। इसमें 1.65 इंच का स्क्वायर डायल वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके ऊपर टेम्पर्ड ग्लास का प्रोटेकशन भी दिया गया है। फोन ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले को सपोर्ट ककता है। साथ ही, इसके डिस्प्ले में एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग और टच स्क्रीन सपोर्ट भी दिया गया है।
इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने 90 स्पोर्ट्स मोड्स दिए हैं जो आपको स्मार्टफोन के GPS का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा हेल्थ कनसस लोगों के लिए इसमें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन मॉनिटरिंग, टेम्परेचर मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ऑनबोर्ड माइक्रोफोन दिया गया है जो ऑफलाइन वॉयस कमांड का इस्तेमाल करके कई फंक्शन को ऑपरेट कर सकता है। साथ ही, इसमें थर्मामीटर भी दिया गया है जो आपको बॉडी टेम्परेचर को भी जांचता है।
GTR 2e
Amazfit GTR 2e में भी GTS 2e की तरह ही कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके डिजाइन में आपको अंतर देखने को मिलता है। इसमें 1.32 इंच का सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले पैनल मिलता है। ये भी ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले फीचर को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टवॉच की खास बातये है कि इसमें 471mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये 24 दिनों की बैटरी बैक-अप सपोर्ट दे सकता है। वहीं, सामान्य इस्तेमाल में ये 45 दिनों तक की बैटरी बैक-अप दे सकता है।