Amazfit GTS 2 mini स्मार्टवॉच 26 दिसंबर को इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी। इससे पहले कंपनी ने इसकी कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। यह हाल में भारत में लॉन्च हुई कंपनी की GTS 2 स्मार्टवॉच का डाउन वर्जन है। अमेजफिट GTS 2 मिनी 70 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड ट्रैक कर सकती है। Amazfit GTS 2 mini स्मार्टवॉच में स्ट्रेस-लेवल मॉनिटरिंग और स्लीप क्वॉलिटी मॉनिटरिंग जैसे कई शानदार फीचर्स हैं। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
कीमत और उपलब्धता (Amazfit GTS 2 mini price, availability in india)
Amazfit GTS 2 mini की कीमत 6,999 रुपये है। यह स्मार्टवॉच फ्लेमिंगो पिंक, मिडनाइट ब्लैक और सेज ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश की गई है। इसकी प्री-बुकिंग 26 दिसंबर से शुरू होगी। Amazon इंडिया और Amazfit इंडिया की वेबसाइट से इस स्मार्टवॉच को बुक किया जा सकेगा। Also Read - Amazfit GTR 2e Review : प्रीमियम डिजाइन वाली बजट Smart Watch, मिलेगा जबरदस्त बैटरी बैकअप
अमेजफिट GTS 2 मिनी की खूबियां (Amazfit GTS 2 mini specifications)
Amazfit GTS 2 mini में 1.55 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसे ब्लूटूथ 5.0 से कनेक्ट किया जा सकता है। अमेजफिट की इस स्मार्टवॉच से iOS 10.0 और Android 5.0 या इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं। यह 70 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड ट्रैक कर सकती है, जिनमें रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग शामिल हैं। साथ ही यह स्लीप क्वॉलिटी, स्ट्रेस लेवल और मेंस्ट्रुअल साइकिल आदि को भी ट्रैक कर सकती है। Also Read - कोरोना वायरस रोकने में मददगार हो सकती है स्मार्टवॉच- रिसर्च
अमेजफिट की इस स्मार्टवॉच से कनेक्टेड फोन के कैमरा और म्यूजिक को कंट्रोल किया जा सकता है। यह 50 से ज्यादा वॉच फेस सपोर्ट करती है। Amazfit GTS 2 mini ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आती है। यह 24 घंटे हार्ट रेट और ब्लड-ऑक्सिजन मॉनिटर करती है। इसमें PAI (पर्सनल ऐक्टिविटी इंटेलिजेंस) की सुविधा है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह यूजर के हार्ट हेल्थ और ओवरऑल फिटनेस की डीटेल देती है।
अमेजफिट GTS 2 मिनी में 220mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद हैवी यूज पर यह बैटरी 7 दिन तक चलेगी। सामान्य यूज पर यह 14 दिन तक और बेसिक यूज पर 21 दिन तक का बैकअप देने में सक्षम है।