अमेजन इंडिया ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर Fab Phones Fest का आयोजन किया है। यह स्मार्टफोन सेल है, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से हो चुकी है और यह सेल 9 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल में अमेजन कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन पर बेहतरीन डिस्काउंट और डील्स दे रहा है। ई-कॉमर्स दिग्गज अपने प्लेटफॉर्म पर यह सेल अकसर आयोजित करता रहता है। इस सेल में कंपनी ना केवल डिस्काउंट दे रही है, बल्कि बैंक ऑफर्स, No-Cost EMI और एक्सचेंज बोनस जैसी डील्स भी दे रही है। Amazon Fab Phones Fest के दौरान ग्राहकों को HDFC बैंक, YES बैंक और Bank of Baroda के कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपको सेल के दौरान मिलने वाली सभी डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं। Also Read - Redmi K50 Ultra vs OnePlus 10T: रेडमी और वनप्लस के फ्लैगशिप फोन में बेहतर कौन?
Amazon Fab Phones Fest Deals and Offers
Xioami Mi A3
Amazon Fab Phones Fest सेल के दौरान हाल ही में लॉन्च हुआ Xiaomi Mi A3 भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन में किसी प्रकार का डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। हालांकि आप इसमें HDFC Bank, YES Bank और Bank of Baroda के कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत (1299 रुपये) का डिस्काउंट पा सकते हैं। इस स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, वहीं इसके 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। Also Read - Samsung Galaxy Z Flip 4 और Z Flip 3 में कितना फर्क? यहां जानें हर डिटेल
Also Read - 8GB RAM, 64MP कैमरा और 4500mAh बैटरी वाले OnePlus Nord CE 2 5G पर भारी छूट, Amazon Sale में मिल रहा Discount
Samsung Galaxy M30
सैमसंग का पॉप्युलर स्मार्टफोन Galaxy M30 भी Amazon Fab Phones Fest के दौरान डिस्काउंट पर मिलेगा। इस सेल के दौरान यह स्मार्टफोन 9,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा बैंक डिस्काउंट का इस्तेमाल कर इस स्मार्टफोन को इससे भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये है और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है।
Samsung Galaxy A10s, Galaxy A30s
Galaxy A30s को Samsung ने हाल ही में लॉन्च किया था। Amazon Fab Phones Fest में इस स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट को डील ऑफ द दे के तहत 16,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। हालांकि यह इसकी लॉन्च कीमत ही है। Amazon इस स्मार्टफोन पर एडिशनल एक्सचेंज बोनस और No-Cost EMI ऑफर दे रहा है। इसी प्रकार Galaxy A10s भी इस सेल के दौरान No-Cost EMI ऑफर और एडिशनल एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रहा है। Galaxy A10s इस सेल के दौरान लॉन्च कीमत (9,499 रुपये) में लिस्ट किया गया है।
OnePlus 7
OnePlus 7 को Amazon Fab Phones Fest के दौरान 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज कंपनी ने 32,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था और इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज को 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इन दोनों वेरिएंट पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहक बैंक डिस्काउंट का इस्तेमाल कर इसे लगभग 4,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, No Cost EMI और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।