Amazon ने अपने एंट्री लेवल 8 इंच टैबलेट Fire HD 8 लाइनअप को अपडेट किया है। नए अपडेट टैबलेट के तीन मॉडल को कंपनी ने ‘रेगूलर’, ‘प्लस’, और ‘किड्स एडिशन’ के साथ पेश किया है। इन तीनों को कंपनी ने 2018 वेरिएंट के मुकाबले USB Type-C पोर्ट और बेहतर प्रोसेसर के साथ रैम और स्टोरेज को अपग्रेड किया है। Also Read - ZEE5 और Samsung के बीच हुई पार्टनरशिप, सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स को होगा फायदा
Amazon Fire HD 8 (2020) Specifications
Amazon ने टैबलेट में कंपनी ने नया 2.0GHz क्वार्ड-कोर प्रोसेसर दिया है। यह प्रोसेसर की परफॉर्मेंस पिछले जनरेशन के टैबलेट से 30 प्रतिशत ज्यादा है। बता दें कि अमेजन के 2018 वाले टैबलेट में 1.3GHz का क्वार्ड कोर प्रोसेसर दिया था। अमेजन ने इसकी स्टोरेज को 32GB से 64GB अपग्रेड किया है। इसके साथ ही इस टैबलेट की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Amazon Fire HD 8 टैबलेट के ‘रेगूलर’ और ‘किड्स एडिशन’ में कंपनी ने 2GB रैम दिया है। वहीं इसके ‘प्लस’ मॉडल में कंपनी ने 3GB रैम दी है। Also Read - Redmi Note 8, Redmi 8 और Redmi 8A Dual स्मार्टफोन की कीमत भारत में बढ़ी, जानें नई कीमत
इसके साथ ही टैब का ‘किड्स एडिशन’ को रंग-बिरंगे ‘किड-प्रूफ’ केस के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही किड्स एडिशन में कंपनी 2 साल के एक्सटेंड रिफ्रेश प्रोग्राम और Amazon FreeTime का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह सर्विस पैरेंटल कंट्रोल के साथ आता है। इस टैबलेट का ‘प्लस’ वर्जन Qi वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है। यह प्लस मॉडल 9W चार्जर और छह महीने के Kindle Unlimited सर्विस के सब्सक्रिप्शन के साथ शिप किया जाएगा। अमेजन के तीनों टैबलेट 8-इंच की 1280 x 800 पिक्सल डिस्प्ले दी जाएगी। Also Read - Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन को एक हजार रुपये कम में खरीदने का मौका, जानें सेल डिटेल्स
Amazon Fire HD 8 (2020) Pricing and Availability
अमेजन के टैबलेट की कीमत की बात करें तो ‘रेगूलर’ मॉडल की कीमत 89.99 डॉलर (करीब 7,000 रुपये) है। अमेजन के ‘Plus’ मॉडल की कीमत 109.99 डॉलर (करीब 8,300 रुपये) और ‘Kids Edition’ की कीमत 139.99 डॉलर (करीब 10,500 रुपये) है। तीनों की प्री बुकिंग अमेजन पर शुरू हो गई है और शिपिंग 3 जून से शुरू होगी। फिलहाल अमेजन के ये टैब भारत में उपलब्ध नहीं हैं।