देश की दूसरी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) पर हेडसेट्स फेस्ट (Headsets fest) सेल चल रही है, जिसका आज आखिरी दिन है। यह सेल 12 जनवरी 2020 से शुरू हो गई थी और आज 14 जनवरी को इस सेल का आखिरी दिन है। इस दौरान हेडसेट्स पर 60 पर्सेंट तक का ऑफ दिया जा रहा है। स्मार्टफोन के साथ भारत में हेडसेट्स का मार्केट तेजी से बढ़ा है। दरअसल स्मार्टफोन कंपनियों ने अब स्मार्टफोन की कीमत को कम करने के लिए इसमें हेडसेट देना बंद कर दिया है।
ऐसे में लोगों को अब हेडसेट्स बाहर से खरीदने पड़े रहे हैं, जिससे पिछले कुछ समय से इस सेगमेंट में काफी तेजी देखी गई है। हम आपको यहां सेल में मिलने वाले कुछ ऐसे ही हेडसेट्स की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें आप आज आखिरी दिन खरीद सकते हैं। इन हेडसेट्स की कीमत भी 1 हजार रुपये से कम है। Also Read - Oraimo ने भारत में लॉन्च किया नेकबेंड 2 ईयरफोन, जानें कीमत
Flybot Wave in-Ear Sport Wireless Bluetooth Earphone
Flybot के इस ईयरफोन को महज 799 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर इसका बैटरी बैकअप पांच घंटे का है। इसमें ब्लूटुथ कनेक्टिविटी BT 5.0 है। साथ ही यह ईयरफोन नॉइन कैंसलिंग माइक्रोफोन के साथ आते हैं। इसकी इफेक्टिव ट्रांसमिशन रेंज 10 मीटर की है। यह स्वैट और वाटर प्रूफ हैं। इस ईयरफोन में 40mm ड्राइवर्स हैं। इस ईयरफोन को चार्ज होने में 2 घंटे से कम का समय लगता है। Also Read - TAGG ZeroG ट्रू वायरलैस ईयरफोन वाइट लिमिटेड कलर ऑप्शन में 4,999 रुपये कीमत में हुए लॉन्च
pTron Intunes Pro Magnetic in-Ear Wireless Bluetooth Headphones
pTron के इस हेडसेट को 649 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये इन ईयर वायरलैस ईयरफोन स्टीरियो साउंड, बास और मैग्नेटिक ईयरबड्स के साथ आते हैं। इस डिवाइस की मैन्युफैक्चरिंग एक साल की है। इसमें Bluetooth v4.2+EDR ; 10m वायरलैस रेंज, 3 से 4 घंटे का म्यूजिक एंड टॉक टाइम मिल रहा है। इसमें कंपनी ने 70mAh Li-Polymer बैटरी दी है।
Xmate Mana in-Ear Wireless Bluetooth Headphones
इस ईयर वायरलैस वायरलैस ब्लूटुथ हेडफोन को 899 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो मैग्नेटिक अट्रैक्शन ईयरबड्स के साथ आते हैं। इसमें आपको इन लाइन रिमोट कंट्रोल मिल रहा है, जो फोन कॉल और म्यूजिक को कंट्रोल करते हैं। इसको चार्ज करने में आुको 2 घंटे का टाइम लगेगा। इसका स्टैंडबाय टाइम 100 घंटे का है।