बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने वोडाफोन मोबाइल कनेक्शन पर सेवा का मुद्दा आज उठाया जिसका महज आधे घंटे में समाधान कर दिया गया। बच्चन ने शाम 7:16 बजे ट्वीट किया, ‘‘ वोडाफोन हमारे सामने एक समस्या है। सभी भेजे गए संदेश विफल हुए .. एसएमएस मिल रहे हैं, लेकिन जा नहीं रहे।’’ आधे घंटे बाद बिग बी ने ट्वीट किया, ‘‘ वोडाफोन की समस्या हल हुई। धन्यवाद। अब सभी एसएमएस जा रहे हैं।’’ इस मामले पर वोडाफोन से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। Also Read - Twitter की भारत में बढ़ी मुश्किल, सरकार ने दिया IT Rules मानने का आखिरी 'अल्टीमेटम'
Also Read - Twitter यूजर्स को मिलेगी YouTube वाली फील, रोल आउट हुआ यह तगड़ा फीचरअमिताभ बच्चन द्वारा वोडाफोन की समस्या पर ट्विट करने के थोड़ी देर बाद ही कंपनी द्वारा उसका समाधान भी कर दिया गया। जिसके बाद अमिताभ ने समस्या हल होने की जानकारी ट्विट के माध्यम से दी। वहीं मौके का फायदा उठाते हुए वोडाफोन की प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो ने अमिताभ को अपनी सेवाएं ऑफर कर दी. जियो ने कहा कि उसे अमिताभ को एक जियो सिम पहुंचाने में खुशी होगी और उनके आधार कार्ड के जरिए तुरंत एक्टिवेट भी कर देगी। Also Read - Twitter पर अब लिख सकेंगे लंबे पोस्ट, आ रहा है आपके काम का धांसू फीचर
VODAFONE WE HAVE A PROBLEM ..!! ALL SEND MESSAGES COMING FAILED .. RECEIVING SMS BUT NOT GOING .. HHEEEELLLLPPPPP !!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 31, 2017
उल्लेखनीय है कि ट्विटर पर बच्चन के 2.47 करोड़ फॉलोअर हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद बच्चन दूसरे पायदान पर है। मोदी के फॉलोअर की संख्या 2.68 करोड़ है।
इसे भी देखें: नोकिया के सभी स्मार्टफोन नए और सेफ एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ होंगे पेश: एचएमडी