Google इस साल के अंत तक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का अपग्रेड Android 12 को लॉन्च करेगा। लॉन्च से पहले ही Android 12 को लेकर जानकारी सामने आने लगी हैं। Android 12 में कई सारे नए फीचर मिलने की उम्मीद है। Android 12 को लेकर सामने आए लीक रिपोर्ट में कई फीचर्स से पर्दा उठ चुका है। इसके साथ ही नए ऑपरेटिंग सिस्टम के यूआई में भी गूगल ने काफी बदलाव किए हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि गूगल ने अपकमिंग Andoid 12 में क्या कुछ नया मिल सकता है। Also Read - How To Use WhatsApp Mute Video: व्हाट्सऐप में आया कमाल का वीडियो फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Andorid 12 को लेकर जानकारी XDA Developers ने अपनी रिपोर्ट में शेयर किया है। यह जानकारी गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम के बीटा वर्जन रिलीज किए जाने से पहले पार्टनर्स को शेयर किए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स के जरिए लीक हुई है। इस डॉक्यूमेंट में Andoid 12 के स्क्रीन शॉट भी है, जिनसे यूआई और अपकमिंग फीचर्स के बारे में पता चलता है। Also Read - Microsoft के को-फाउंडर Bill Gates साथ में क्यों नहीं रखते हैं Apple iPhone? जानें
Also Read - Google पर ये चीजें कभी न करें Search, पड़ेगा पछताना
Android 12 में क्या होगा खास
1. Android 12 में यूजर्स को नया नोटिफिकिकेशन पैनल मिल सकता है। स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि इसका बैकग्राउंड ब्लर इफेक्ट वाला होगा जिसमें हर नोटिफिकेशन के लिए अलग बॉक्स दिया जाएगा।
2. नए यूआई में चार क्विक सेटिंग टाइल्स मिलेंगे जो पहले से बड़े होंगे। फिलहाल नोटिफिकेशन पैनल में 6 सेटिंग बटन मिलते हैं।
3. नोटिफिकेशन पैनल के बाईं ओर टॉप में समय और तारीख देखने को मिलती है।
4. नए नोटिफिकेशन पैनल के दाईं ओर ऊपर नया बटन दिखाई दे रहा है। संभव है कि यह Andoid 12 में प्राइवेसी के लिए दिया गया बटन हो सकता है।
5. इसके साथ ही कैमरा या माइक्रोफोन यूज होने पर एक बटन दिखाई देगा। इससे यूजर्स को ऐप यूज करने के दौरान यह मालूम चल पाएगा कि ऐप कैमरा या माइक्रोफोन तो यूज नहीं कर रहा है। लग रहा है कि Android 12 में कंपनी ने प्राइवेसी को लेकर ज्यादा ध्यान दिया है। इसकी मदद से यूजर्स कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन एक्सेस को बंद कर सकते हैं।
6. Andoid 12 के डिजाइन में कंपनी ने काफी बदलाव किया है। नोटिफिकेशन जैसे मैसेज, मिस कॉल या एक्टिविटी स्टेटस कंवर्जेशन विजिट की तरह दिखाई दे रहे हैं, जो काफी इंप्रेसिव हैं। नए डिजाइन को लेकर कहा जा रहा है कि गूगल Andorid 12 के लिए सभी डिवाइसेस में नोटिफिकेशन कनवर्जेशन विजिट को अनिवार्य कर सकता है।’