Google अपने अपकमिंग Android 13 OS में मोबाइल गेमिंग के लिए खास फीचर दे सकता है। इस बात की जानकारी Android 13 के डेवलपर प्रिव्यू से मिली है। एंड्रॉइड 13 का यह गेम बूस्ट फीचर स्मार्टफोन में गेम लोड होने में लगने वाले समय को कम करेगा। XDA Developers ने इस फीचर को अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम के डेवलपर्स प्रिव्यू में स्पॉट किया है। Also Read - OnePlus, OPPO, Xiaomi समेत कई ब्रांड्स के लिए रोल आउट हुआ Android 13 Beta, जानें कहां से करें डाउनलोड
Android 13 के डेवलपर प्रिव्यू में GameManager API को देखा गया है, जिसके कोड्स में setGameState का लॉग मिला है। इस नए तरीके से यूजर्स के प्लेटफॉर्म यानी डिवाइस में गेम लोडिंग पहले के मुकाबले तेज होगी। साथ ही, यह CPU के यूज को प्रायरटाइज करेगा, जो डिवाइस की ओवरऑल परफॉर्मेंस को इन्हांस कर सकता है। Also Read - Android 13 में मिलेंगे ये 5 नए फीचर, यूजर एक्सपीरियंस और प्राइवेसी होगी बेहतर
बूस्ट करेगा CPU और GPU परफॉर्मेंस
Google Android 13 OS में मिलने वाला यह setGameState फीचर सिस्टम को यह मैसेज पहुंचाएगा कि डिवाइस की CPU परफॉर्मेंस को बूस्ट करना है या नहीं। साथ ही, यह गेम लोडिंग रिसोर्स, एसेट आदि को भी चेक करेगा। इसकी वजह से अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम का यह गेम बूस्ट फीचर गेम लोड होने वाले समय को प्रभावित करेगा और ओवरऑल एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाएगा। इसके अलावा यह फीचर गेम लॉन्च करने के बाद सीन और सिक्वेंस के ट्रांजीशन को भी आसान बनाएगा। Also Read - Android 13 Beta 2 के साथ लॉन्च हुआ Google Wallet, क्रेडिट कार्ड से लेकर ID तक फोन में करेगा स्टोर
Android 13 का यह फीचर गेम डेवलपर को बेहतर और एडवांस ग्राफिक्स इस्तेमाल करने की आजादी देगा। साथ ही, यह भी कंट्रोल देगा कि ग्राफिक्स को इंप्रूव करने के बाद गेम का इंटरफेस कैसा होगा। गूगल का अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूदा Android 12 के मुकाबले बेहतर गेमिंग को और बेहतर बनाएगा।
कई Android गेम डेवलपर्स ने पहले से ही गेम में CPU और GPU को ऑप्टिमाइज करने के तरीकों पर काम करना शुरू कर दिया है। गूगल के अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में यह भी रिपोर्ट आई है कि कंपनी वेंडर टेस्ट सूट (VTS) फीचर को भी जोड़ने वाली है, जो Android 13 और उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होने वाले सभी डिवाइसेज के लिए मेंडेटरी होगा।
हालांकि, गूगल ने अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कंपनी अगले महीने आयोजित होने वाले Google I/O 2022 में इसकी घोषणा कर सकती है। साथ ही, Android 13 को भी इस इवेंट में पेश किया जा सकता है।