Apple की क्लाउड सर्विस (Apple iCloud) में रुकावट के चलते यूजर्स इन्हें इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। यूजर्स Apples iCloud की जिन सर्विसेज को यूज नहीं कर पा रहे थे उनमें Apple iCloud Photos, Drive, Mail, Notes, Contacts, Find My, और Backups जैसे सर्विस शामिल थे। कई सारे यूजर्स के रिपोर्ट करने के बाद ऐप्पल ने यह मान लिया कि तक तकनीकी दिक्कत के चलते यूजर्स इन सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। Also Read - Flipkart Sale में Apple iPhone पर 26 हजार रुपये से ज्यादा का Discount
Apple की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उनसे यूजर्स को हो रही दिक्कत को दूर कर दिया है। अब Apple यूजर्स कंपनी की सभी iCloud सर्विस को बिना रुकावट के इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐप्पल ने अपने बयान में यह भी कहा है कि Apple iCloud में रुकावत के चलते कुछ ही यूजर्स प्रभावित हुए थे। दुनिया के कई हिस्सों में उसकी सेवाएं बिना रुकावट के चल रही थीं। इससे पहले कई ऐप्पल यूजर्स ने बताया था कि वे बुधवार रात से क्लाउड सर्विसेज को यूज नहीं कर पा रहे हैं। Also Read - Top selling smartphone in the world: Apple का दबदबा, Samsung और Xiaomi के ये स्मार्टफोन टॉप-10 में शामिल
Apple ने अपने बयान में कहा है कि उनसे Apple Music, Drive, Backup, Mail, Notes, iMessage, iTunes Store, Photos, Calendar और दूसरी सर्विसेस में आ रही दिक्कतों को दूर कर दिया है। इसके साथ ही ऐप्पल का यह भी कहना था कि कई और सर्विसेस में भी यूजर्स को दिक्कत आ रही थी, जिन्हें भी सॉल्व कर दिया गया है। Also Read - Apple Foldable Phone में मिलेगी iPad Mini जैसी बड़ी स्क्रीन, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
iCloud में 5GB स्टोरेज मिलती है फ्री
Apple अपने यूजर्स को iCloud में फोटो, वीडियो और दूसरी फाइल स्टोर करने के लिए 5GB स्टोरेज फ्री में देता है। इसके साथ ही यूजर्स को ज्यादा iCloud स्टोरेज की जरूरत होती है तो वे इसे अपना डिवाइस अपग्रेड कर बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स Apple One का सब्सक्रिप्शन खरीद कर भी अपना iCloud स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। Apple One सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए यूजर्स 50GB, 200GB, या 2TB की iCloud स्टोरेज यूज कर सकते हैं। iCloud में यूजर्स 4TB तक की स्टोरेज खरीद सकते हैं।