Apple iPhone में मास्क लगाकर फोन अनलॉक करने वाला नया फीचर जुड़ने वाला है। इस फीचर के रोल आउट होने के बाद यूजर को अपने फोन को अनलॉक करने के लिए फेस मास्क नहीं उतारना पड़ेगा। हाल ही में iOS 15.4 के बीटा वर्जन में इस फीचर को देखा गया है। iOS 15.4 के बीटा अपडेट में मास्क के साथ फेस आईडी इनेबल करने का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही, यह फीचर Apple Pay समेत अन्य ऐप्स के लिए भी काम करेगा। Also Read - Apple यूजर्स कभी न करें ये 3 गलती, नहीं तो हो जाएंगे बैन
iOS 15.4 के बीटा वर्जन के साथ आए इस नए फीचर की मदद से यूजर मास्क उतारे बिना अपने iPhone को अनलॉक कर सकेंगे। कोरोना महामारी के दौरान यूजर को iPhone को अनलॉक करने के लिए फेस मास्क उतारना पड़ता है। इसको लेकर यूजर ने डेवलपर से बिना मास्क उतारे फोन अनलॉक फीचर लाने के लिए कहा था। पिछले दो साल से दुनियाभर में लोग मास्क लगाकर ही बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में फोन को अनलॉक करने के लिए यूजर को मास्क उतारना पड़ता है। Also Read - 12MP + 12MP कैमरा, 512GB तक स्टोरेज और A15 Bionic चिप वाले Apple iPhone 13 को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart Sale में मिल रहा 4000 रुपये का Discount
ग्लोबली हुआ रोल आउट
हालांकि, Apple Watch और iPhone दोनों इस्तेमाल करने वाले यूजर बिना मास्क उतारे अभी भी फोन को अनलॉक कर सकते हैं। फोन अनलॉक करने के लिए यूजर अपने Apple Watch का सहारा लेते हैं। इसके लिए यूजर का iPhone Apple Watch के साथ पेयर होना जरूरी है। रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 15.4 के बीटा वर्जन में रोल आउट हुआ यह फीचर पूरी दुनिया में काम करेगा। Also Read - iPhone 14 Pro स्पेशल पर्पल समेत 4 कलर्स में हो सकता है लॉन्च, यहां देखें चारों वेरिएंट्स की फोटो
फेस मास्क के साथ फोन अनलॉक होने वाला यह फीचर न सिर्फ iPhone को अनलॉक करेगा, बल्कि Apple Pay एवं अन्य थर्ड पार्टी ऐप के लिए भी इस्तेमाल होने वाले बायोमैट्रिक लॉक को सपोर्ट करेगा। फिलहाल Apple Watch और iPhone पेयर होने के बावजूद यूजर केवल फोन को ही फेस मास्क लगाने के बाद अनलॉक कर पाते हैं। हालांकि, नए iOS 15.4 के बीटा वर्जन के लिए इस्तेमाल होने वाला अनलॉक फीचर भी काम करता रहेगा। यूजर चाहे तो इसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
iOS 15.4 का यह फीचर iPhone 12 और iPhone 13 सीरीज के डिवाइसेज के लिए काम करेगा। iPhone 11 और पुराने डिवाइसेज इस्तेमाल करने वाले यूजर Apple Watch के जरिए फोन अनलॉक होने वाले फीचर को इस्तेमाल कर सकेंगे।