Apple ने अपने “Time Flies” इवेंट में Watch Series 6 के साथ कई और भी प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। Apple iPad Air के 4th जेनरेशन और iPad के 8th जेनरेशन को भी लॉन्च किया गया है। इन दोनों iPad को A14 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही साथ इसमें टच आईडी, एज-टू-एज रेटिना डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। आइए, जानते हैं नए iPad के बारे में।
iPad Air 4
Apple iPad Air 4 को 10.9 इंच के एज-टू-एज रेटिना डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें टच आईडी, A14 बायोनिक प्रोसेसर और USB Type C कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलते हैं। Apple के दावे के मुताबिक, इसमें पिछले सीरीज के मुकाबले 40 प्रतिशत बेहतर CPU परफॉर्मेंस और 70 प्रतिशत बेहतर मशीन लर्निंग देखने को मिलेगा। ये नेक्स्ट जेनरेशन के न्यूरल इंजन 5 पर काम करता है। iPad Air 4 में iPad Pro के मुकाबले दमदार प्रोसेसर दिया गया है। इसका नया ARM प्रोसेसर चिपसेट पर आधारित है।
इसमें सिंगल लेंस रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक में 12MP का सेंसर और फ्रंट में 7MP का सेंसर फेस टाइम और HD कॉलिंग के लिए दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरे में लो लाइट परफॉर्मेंस भी दिया गया है। इसे भारत में अक्टूबर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके Wi-Fi मॉडल की शुरुआती कीमत 54,000 रुपये है। वहीं, Wi-Fi + Cellular मॉडल की शुरुआती कीमत 66,900 रुपये है। ये दो स्टोरेज ऑप्शन्स- 64GB और 256GB में आएगा। यह सिल्वर, स्पेस ग्रे, रोज गोल्ड, ग्रीन और स्काई ब्लू में आता है।
iPad 8
Apple ने iPad Air 4 के अलावा अपने iPad के 8th जेनरेशन को भी पेश किया है। iPad 8 में A14 SoC नहीं दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक जैसे ही बेजल्स दिए गए हैं। यह 10.2 इंच की स्क्रीन साइज के साथ आता है। इसमें पिछली सीरीज की तरह ही इन-बिल्ट होम बटन और टच आईडी दिया गया है। इसमें A12 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसमें 10 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।
इसके बैक में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि इसमें 8MP का ही फ्रंट फेस टाइम HD कैमरा दिया गया है। ये iPadOS 14 पर रन करता है। साथ ही, इसमें Apple Pencil का भी सपोर्ट मिलता है। इसे भारत में जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे भारत में 29,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके Wi-Fi+ Cellular मॉडल की शुरुआती कीमत 41,900 रुपये है। ये 32GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा।