Apple के प्रोडक्ट का सभी को इंतजार रहता है। एप्पल इन दिनों अपने अपकमिंग आईफोन सीरीज iPhone 12 पर काम कर रहा है। ऐसे में iPhone 12 से जुड़ी खबरें लगातार हमारे सामने आते रहती हैं। अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट एप्पल प्रोडक्ट के बारे में रिलाइएबल टिपस्टर जॉन प्रोस्सर के हवाले से आई है, जिसमें iPhone 12 लाइनअप के वेरिएंट्स, कीमत और फीचर्स को लेकर दावे किए हैं। iPhone 12 के सभी मॉडल के स्क्रीन साइज, चिपसेट, क्वार्ड रियर कैमरा और नॉच की डिटेल सामने आ चुकी हैं। Also Read - लेटेस्ट Realme Narzo 10 स्मार्टफोन को एक रुपये में खरीदने का मौका, जानें क्या है ऑफर
Apple iPhone 12
Apple iPhone 12 में कंपनी ने 5.4-इंच की OLED Super Retina डिस्प्ले दी है। यह फोन 4GB RAM, 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह आईफोन Apple A14 चिपसेट, 5G स्पोर्ट और दो बैक कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Apple iPhone 12 के 128GB और 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 649 डॉलर (करीब 49,200 रुपये) और 749 डॉलर (करीब 56,800 रुपये) हो सकती है। Also Read - Honor ने लॉन्च किया पॉपअप कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Apple iPhone 12 Max
iPhone 12 Max में कई सारे फीचर्स iPhone 12 की तरह ही होंगे। इसकी डिस्प्ले कुछ बड़ी 6.1-इंच OLED Super Retina डिस्प्ले दी है। Apple iPhone 12 Max को भी 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। जिनकी कीमत क्रमशः 749 डॉलर (करीब 56,800 रुपये) और 849 डॉलर (करीब 64,400 रुपये) हो सकती है। Also Read - Realme जल्द लॉन्च कर सकती है 6000 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
Apple iPhone 12 Pro
Apple iPhone 12 Pro की डिस्प्ले का साइज iPhone 12 Pro के जितना ही 6.1-इंच होगा। यह डिस्प्ले Samsung की OLED Super Retina XDR डिस्प्ले होगी जो की 10-bit कलर डेप्थ सपोर्ट के साथ आएगी। चिपसेट की बात करें तो यह Apple A14 चिपसेट, 6GB RAM, 128GB/256GB/512GB स्टोरेज, स्टेनलेस स्टील बॉडी, 5G स्पोर्ट, ट्रिपल रियर कैमरा + LiDAR के साथ पेश किया जा सकता है। Apple iPhone 12 Pro के 128GB, 256GB और 512GB मॉडल की कीमत 999 डॉलर (करीब 75,700 रुपये), 1,099 डॉलर (करीब 83,300 रुपये) और $1,299 (करीब 98,500 रुपये) हो सकती है।
Apple iPhone 12 Pro Max
Apple iPhone 12 लाइनअप का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Apple iPhone 12 Pro Max होगा। iPhone 12 Pro Max के बारे में कहा जा रहा है कि इसकी डिस्प्ले 6.7-इंच Samsung OLED Super Retina XDR डिस्प्ले होगी जो 10-bit कलर डेप्थ के साथ आएगी। Apple iPhone 12 Pro Max को 6GB RAM, 128GB/256GB/512GB स्टोरेज के साथ, स्टेनलेस स्टील बॉडी, 5G सपोर्ट और ट्रिपल कैमरा + LiDAR के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Apple iPhone 12 Pro Max के 128GB, 256GB और 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,099 डॉलर (करीब 83,300 रुपये), 1,199 (करीब 90,900 रुपये) और 1,399 डॉलर (करीब 1,06,000 रुपये) हो सकती है।
iPhone 12 लाइनअप की डिस्प्ले अपग्रेड करेगा एप्पल
iPhone 12 लाइनअप के मॉडल और कीमत साथ ही दूसरे टिपस्टर Max Weinbach ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग iPhones में कंपनी डायनेमिक रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले ऑफर की जाएंगी। यानी iPhone 12 के मॉडल्स में कंपनी 60Hz से 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले ऑफर कर सकती हैं।