Apple ने iOS 14.3 सॉफ्टवेयर अपडेट को सभी iPhone यूजर्स के लिए ग्लोबली लॉन्च किया है। लेटेस्ट iOS वर्जन में Apple Fitness++ ऐप और AirPods Max के लिए सपोर्ट जारी हुआ है। Apple AirPods Max ओवर हेड ईयरफोन्स को हाल ही में लॉन्च किया गया है। नए अपडेट में iPhone 12 Pro वाला Apple ProRAW फीचर भी जुड़ा है जो फोटो कैप्चर करने की एबिलिटी रखता है। साथ ही, नए अपडेट के साथ बग फिक्स और नए फीचर्स भी जुड़े हैं जो App Store के अपडेटेड प्राइवेसी फीचर के साथ आते हैं। Also Read - iPhone Tricks : Apple Logo पर टैप करके कर सकते हैं कई काम, जानें कैसे करें इस्तेमाल
iOS 14.3 अपडेट के साथ-साथ WatchOS 7.2 का अपडेट भी रोल आउट हुआ है। इस अपडेट के जरिए कार्डियो फिटनेस को मॉनिटर किया जा सकेगा और ओवरऑल हेल्थ को मॉनिटर किया जा सकेगा। इस नए फीचर के जुड़ने से Apple Watch यूजर्स अब कार्डियो फिटनेस लेवल को iPhone के हेल्थ ऐप में देख सकेंगे। जैसे ही कार्डियो फिटनेस लेवल कम होगा यूजर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा। Apple iOS 14.3 और WatchOS 7 के नए अपडेट की सबसे खास बात ये है कि इसमें कार्डियो फिटनेस को जोड़ा गया है। Also Read - Apple iPhone 13 Leaks : इन-डिस्प्ले टच आईडी (Touch ID) फीचर के साथ हो सकता है लॉन्च
iOS 14.3 में कैसे करें अपग्रेड
अपने iPhone में नए iOS 14.3 वर्जन को अपग्रेड करने के लिए आपके पास एक स्टेबल WiFi कनेक्शन होना जरूरी है। फास्ट Wi-Fi कनेक्शन होने पर आप सॉफ्टवेयर को जल्दी डाउनलोड कर सकेंगे। मोबाइल नेटवर्क पर सॉफ्टवेयर अपडेट करने में ज्यादा समय लगेगा। अपडेट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप फोन की सेटिंग ऑप्शन में जाएं। वहीं, आपको जनरल पर टैप करके सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन पर टैप करना होगा। सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन पर टैप करे के बाद आप iOS 14.3 वर्जन देख सकेंगे। आपको नए वर्जन के नीचे बने डाउनलोड एंड इंस्टॉल ऑप्शन पर टैप करना होगा। जिसके बाद नया सॉफ्टवेयर आपके फोन में डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा। Also Read - Amazon Republic Day sale: कम कीमत पर चाहते हैं दमदार स्मार्टफोन, इस लिस्ट में मिलेगा आपको बेस्ट ऑप्शन