Apple iPhone 14 Pro Max के एक डमी मॉडल की तस्वीर लीक हुई है। इस डमी तस्वीर में फोन का ओवरऑल डिजाइन सामने आया है। फोन के डमी को देखने के बाद अपकमिंग आईफोन के डिजाइन में काफी नयापन लगेगा। सितंबर में Apple अपनी iPhone 14 सीरीज पेश कर सकता है। इस सीरीज में चार फोन- iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे। पिछले कई महीने से आईफोन 14 सीरीज को लेकर कई लीक्स सामने आ रहे हैं। Also Read - iPhone 14 की कीमत से लेकर डिजाइन तक सबकुछ लीक, सितंबर में होगा लॉन्च?
iPhone 14 Pro Max के डमी को एक डिप्स्टर ने शेयर किया है। डमी डिजाइन में फोन के फ्रंट पैनल में सेल्फी के लिए पंच-होल कट आउट दिया गया है। वहीं, बैक पैनल भी देखा जा सकता है, जिसमें ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। iPhone 14 Pro Max के फ्रंट में सेल्फी के लिए पंच-होल कट आउट के साथ-साथ Face ID सेंसर के लिए भी कटआउट मिलेगा। Also Read - Apple iPhone 14 Max के लॉन्च में हो सकती है देरी, जानें वजह
The iPhone 14 Pro Max dummy has reiterated the presence of the dual punch-hole design. (Image: @duanrui1205)
हालांकि, रीयल iPhone 14 Pro Max बिलकुल ऐसा ही दिखेगा, यह अभी कंफर्म नहीं कहा जा सकता है। कंपनी की तरफ से इसकी कोई ऑफिशियल डिटेल शेयर नहीं की गई है। नए iPhone 14 Pro Max की साइज भी पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ी लगती है। Also Read - iPhone 14 Series के साथ 13 सितंबर को लॉन्च होंगे कई वॉच और ईयरबड्स!
Apple iPhone 14 Pro Max के फीचर्स
एप्पल के इस फ्लैगशिप फोन में 6.7 इंच का FHD+ Super Ratina डिस्प्ले मिल सकता है। इसका डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। iPhone 14 Pro Max में 3945mAh की बैटरी मिल सकती है। यह एप्पल के लेटेस्ट A16 Bionic प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
नए iPhone 14 Pro Max में 6GB RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। यह फोन iOS16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन कर सकता है। iPhone 14 Pro Max के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का ही प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो सेंसर भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का कैमरा मिल सकता है।
कितनी होगी कीमत?
पिछले दिनों आई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 14 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,12,990 रुपये तक हो सकती है। यह सीरीज पिछले साल आई सीरीज के मुकाबले 10,000 रुपये तक महंगा हो सकता है।