Apple अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone 14 सीरीज में पिछली सीरीज के मुकाबले बेहतर स्पेसिफिकेशन्स देगा। इस बात की जानकारी हाल ही में रिवील हुई है। पिछले कुछ महीनों से आइफोन 14 सीरीज के बारे में लीक्स सामने आ रही है, जिनमें फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस अपकमिंग आइफोन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। Also Read - Apple यूजर्स कभी न करें ये 3 गलती, नहीं तो हो जाएंगे बैन
एप्पल आइफोन के बारे में जानकारी लीक करने वाले टिप्स्टर मिंग-ची-कुओ (Ming-Chi-Kuo) ने दावा किया है कि अपकमिंग iPhone 14 Pro के स्पेसिफिकेशन्स, iPhone 14 से बिलकुल अलग होंगे। कुओ ने दावा किया है कि Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में A16 Bionic चिपसेट मिलेगा, जबकि iPhone 14 और iPhone 14 Max में पिछली सीरीज वाला A15 Bionic चिपसेट मिलेगा। Also Read - 12MP + 12MP कैमरा, 512GB तक स्टोरेज और A15 Bionic चिप वाले Apple iPhone 13 को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart Sale में मिल रहा 4000 रुपये का Discount
Apple iPhone 14 Series की लाइन-अप में आने वाले सभी फोन 6GB RAM सपोर्ट के साथ आ सकते हैं, जो पिछली सीरीज के मुकाबले बेहतर है। Apple iPhone 13 सीरीज में 4GB RAM का सपोर्ट मिलता है। वहीं, iPhone 14 सीरीज में LPDDR5 RAM का सपोर्ट मिलेगा, जबकि iPhone 13 सीरीज में LPDDR4X RAM का सपोर्ट मिलता है। Also Read - iPhone 14 Pro स्पेशल पर्पल समेत 4 कलर्स में हो सकता है लॉन्च, यहां देखें चारों वेरिएंट्स की फोटो
होंगे कई बड़े बदलाव
आइफोन 14 के बारे में पहले आई लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग iPhone 14 Pro सीरीज में डुअल पंच-होल कट मिलेगा। जबकि, रेगुलर मॉडल्स में नॉच फीचर दिए जाने की उम्मीद है। पहले आई एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 14 Series में फिजिकल सिम कार्ड नहीं दिया जाएगा। इस सीरीज के सभी डिवाइसेज e-SIM सपोर्ट के साथ आएंगे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी फोन के वाटरप्रुफ फीचर की वजह से बिना फिजिकल सिम कार्ड वाले आइफोन पर काम कर रही है।
अब तक लॉन्च हुए iPhone के Pro और नॉन-प्रो मॉडल्स में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता था। फोन के डिस्प्ले के अलावा इनके फीचर्स लगभग एक जैसे होते हैं। हालांकि, नई लीक यह ईशारा करती है कि अपकमिंग आइफोन 14 सीरीज के डिस्प्ले से लेकर, डिजाइन और फीचर्स में भी कई अंतर देखने को मिलेंगे।