Flagship Phones price hike: स्मार्टफोन की कीमत में बेहतहाशा वृद्धि होने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2032 तक iPhone के टॉप मॉडल की कीमत 5 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी। जबकि, OnePlus के फ्लैगशिप फोन के लिए यूजर्स को 2 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। वहीं, Samsung, Motorola, Nokia के फोन भी महंगे हो जाएंगे। Also Read - 64MP कैमरा, 8GB तक RAM और 4500mAh बैटरी वाले OnePlus Nord CE 2 5G पर बंपर ऑफर्स, Amazon Sale में मिल रहा Discount
पिछले कुछ सालों में जिस तरह से यूजर्स फीचर फोन से स्मार्टफोन में स्वीच हुए हैं और ज्यादा पैसे खर्च करने को तैयार हैं, Smartphone बनाने वाली कंपनियों के लिए महंगे फोन बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। आज से 5 साल पहले किसी ने शायद ही सोचा होगा कि आम फ्लैगशिप फोन की कीमत 1 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी। Samsung ने तो अपने पहले फोल्डेबल फोन को 1.6 लाख रुपये में लॉन्च किया था। Also Read - OnePlus Nord स्मार्टवॉच जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS लिस्टिंग से मिला इशारा
Mozillion की रिपोर्ट के मुताबिक, 2032 तक स्मार्टफोन बाजार काफी बदल जाएगा। iPhone के फ्लैगशिप मॉडल के लिए यूजर्स को करीब 4.7 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। पिछले 10 सालों में स्मार्टफोन की कीमत में हुई वृद्धि के आधार पर आने वाले 10 सालों में फोन की कीमत का अनुमान लगाया गया है। Also Read - जल्द आ रहा है Samsung Galaxy A23 5G फोन, Snapdragon 695 चिप से होगा लैस
Apple ने 2017 में iPhone X लॉन्च किया था। यह पहला ऐसा फोन था जो $1000 (लगभग 78,000 रुपये) में लॉन्च हुआ था। इसके बाद Samsung और Sony ने भी एप्पल के नक्शे-कदम पर चलते हुए अपने फ्लैगशिप फोन को $1000 की प्राइस रेंज में पेश किया। आजकल 78,000 रुपये की प्राइस रेंज में कई ब्रांड के स्मार्टफोन मिलेंगे।
iPhone की कीमत 452 प्रतिशत बढेंगे
Mozillion की रिपोर्ट के मुताबिक, 2012 में लॉन्च हुए iPhone 5 की कीमत $199 (लगभग 45,000 रुपये) थी। 2021 में पेश हुए iPhone 13 Pro Max की कीमत $1,099 (लगभग 1,29,900 रुपये) है। कंपनी ने 10 साल में फोन की कीमत में 452 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इस आधार पर 10 साल के बाद यानी 2032 में iPhone के फ्लैगशिप मॉडल की कीमत करीब $6,069 (लगभग 4.7 लाख रुपये) होगी।
Apple के बाद Motorola, Huawei और Samsung इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनके फोन की कीमत पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा बढ़ी हैं। Huawei के फ्लैगशिप फोन की कीमत 2032 में $3,300 (लगभग 2.57 लाख रुपये) होगी।
2.8 लाख रुपये में मिलेंगे Motorola के फोन
जबकि Motorola के 2012 में आने वाले फ्लगैशिप फोन की कीमत $299.99 (लगभग 16,000 रुपये) थी। 2022 में लॉन्च हुए फ्लैगशिप फोन की कीमत $999.99 (लगभग 78,000 रुपये) है। कंपनी ने फोन की कीमत में 233 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। ऐसे में Motorola के 2032 में लॉन्च होने वाले फ्लैगशिप फोन की कीमत $3,333 (लगभग 2.8 लाख रुपये) होगी।
चौथे नंबर पर दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung का नंबर आता है। कंपनी ने 2012 से 2022 के बीच अपने फ्लैगशिप स्मार्टफन की कीमत में 184 प्रतिशत का इजाफा किया है। वहीं, OnePlus ने 2014 से अब तक अपने फोन की कीमत में 142 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। कंपनी के 2032 में लॉन्च होने वाले फ्लैगशिप फोन की कीमत $2,342 (लगभग 1.8 लाख रुपये) होगी।
स्मार्टफोन की कीमत में हुए इन इजाफों को देखते हुए आने वाले 10 सालों में पेट्रोल और राशन ही नहीं, स्मार्टफोन की कीमत भी कई गुना तक बढ़ सकती है।