Apple के 2020 सीरीज के iPhones में एक बार फिर से फिंगरप्रिंट स्केनर दिया जा सकता है। एप्पल ने फिंगरप्रिंट रिकॉग्नाइजेशन सिक्योरिटी को Touch ID के नाम से पेश किया था। साल 2017 में Apple iPhone 8 फिंगरप्रिंट स्केनर और होम बटन के साथ आने वाला आखिरी फोन था। इसके साथ कंपनी ने फिंगरप्रिंट रिडर को फेस आईडी (Face ID) से रिप्लेस कर दिया था। इसे Apple ने 3D फेस रिकॉग्नाइजेशन के कोड से पेश किया था। Also Read - Samsung Galaxy S20 स्मार्टफोन 5X जूम कैमरा लेंस के साथ हो सकता है लॉन्च
खबरों के मुताबिक Apple एक बार फिर से फिंगरप्रिंट स्केनर के साथ लौट सकता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Apple इस साल लॉन्च किए जाने वाले iPhone में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्केनर दे सकता है। LetsGoDigital की रिपोर्ट ने ऐप्पल की ओर से किए पेटेंट के हवाले से रिपोर्ट बताया है कि 2020 में लॉन्च किए जाने वाले Apple iPhone पूरी तरह से बैजल लैस फ्रंट डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन हो सकता है। Also Read - Amazon India और Flipkart sale 2020 हुई लाइव: ये हैं टॉप 10 स्मार्टफोन (मोबाइल) डील्स
इस डिस्प्ले में ऐप्पल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया जा सकता है। यानी ऐप्पल एक बार फिर टच आईडी फीचर दे सकता है लेकिन यह इस बार कंपनी इसे नए अवतार में पेश करेगी। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्केनर को हम इससे पहले कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन में देख चुके हैं। Also Read - Photo Gallery : Mi MIX Alpha सराउंडिंग डिस्प्ले डिजाइन वाला स्मार्टफोन
इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि Apple के सप्लायर्स 2020 के iPhone के फुल स्क्रीन डिस्प्ले की डेवलपमेंट को फाइनलाइज करने पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही Apple ने जापान में भी नॉच लैस डिस्प्ले वाले फ्रंट स्क्रीन का डिजाइन पेटेंट किया है।
Apple नए Mac पर भी कर रहा काम
Apple iPhone 2020 के साथ साथ दुनिया की नंबर वन टेक कंपनी Apple हाई-एंड परफॉर्मेंस वाले Mac पर भी काम कर रहा है। ऐप्पल की यह नई मशीन पहली ई-स्पोर्टस सेंट्रिक कंप्यूटर (e-sports-centric compute) हो सकती है। यह Mac को Apple के एनुअल WWDC डेवेलपर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किया जा सकता है। हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह मशीन डेस्कटॉप कंप्यूटर है या फिर हाई-एंड परफॉर्मेंस वाला MacBook Pro है।