Apple ने अपने ‘Peek Performance’ इवेंट पर नए iPhone SE (2022) और iPad Air के साथ नया Mac Studio, Studio Display और एक नया चिपसेट M1 Ultra पेश किए हैं। Also Read - Apple iPhone के लिए iOS 15.5 हुआ रोल आउट, मिलेंगे कई नए फीचर्स
एप्पल का नया मैक डिवाइस M1 Max और M1 Ultra चिपसेट ऑप्शन के साथ मौजूद होगा। Studio Display एक 27-इंच 5K रेटिना स्क्रीन, सेंटर स्टेज कैमरा और हाई-फिडेलिटी ऑडियो से लैस है। आइए, इनके बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Apple के फोल्डेबल डिवाइस में हो सकती है E ink स्क्रीन, सेकंड डिस्प्ले का करेगी काम
Mac Studio
Mac Studio एक छोटे फॉर्म फैक्टर वाली मशीन है, जो एप्पल सिलिकन से लैस है। यह डिवाइस M1 Max और नए M1 Ultra चिपसेट के ऑप्शन के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि ये दोनों ऑप्शन इसके 27-इंच iMac से CPU और ग्राफिक्स परफॉर्मेंस में कई गुना आगे हैं। Also Read - How to Block Spam Call on iPhone: चुटकियों में मिलेगा स्पैम कॉल से छुटकारा, जानें कैसे
इस डिवाइस की बैक पर चार Thunderbolt 4 पोर्ट, 10Gb Ethernet पोर्ट, दो USB-A पोर्ट, स्पीकर्स, एक HDMI port और एक प्रो ऑडियो जैक मौजूद है। Mac Studio में सामने की तरफ दो USB-C पोर्ट और एक SD कार्ड स्लॉट के साथ आता है। यह डिवाइस Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.0 भी सपोर्ट करता है।
Mac Studio की कीमत 1,89,900 से शुरू होती है, इसकी सेल 18 मार्च से शुरू होगी।
Studio Display
Apple का नया Studio Display एक 27-इंच की 5K रेटिना स्क्रीन से लैस है। यह 14.7 मिलियन पिक्सल, 600 निट्स ब्राइट्नेस, P3 wide colour और True Tone टेक्नॉलजी से लैस है। Studio Display एक nano-texture glass ऑप्शन में भी आता है, जो ग्लेयर को कम करने के काम आती है।
इस डिवाइस में A13 Bionic चिप मौजूद है। इसमें सामने एक 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है, जो सेंटर स्टेज सपोर्ट करता है। Studio Display में स्टूडियो क्वालिटी वाले तीन माइक्रोफोन और हाई-फिडेलिटी वाले छः स्पीकर मौजूद हैं, जो Dolby Atmos के साथ स्पेशियल ऑडियो भी सपोर्ट करते हैं। इसमें तीन USB-C पोर्ट भी मौजूद हैं।
Studio Display की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होती है। इसकी सेल भी 18 मार्च से शुरू होगी।