Apple ने अपने नए Watch Series 6 को लॉन्च कर दिया है। नए सीरीज का लुक और डिजाइन भी Watch Series 4 और Watch Series 5 की तरह ही दिया गया है। नए Watch सीरीज में कई तरह के हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कि ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम और बेहतर स्लीप ट्रैकर भी मिलेंगे। Apple के दावे के मुताबिक, नए सीरीज में स्मार्टवॉच केवल 15 सेकेंड में ही ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मेजर कर सकता है। कोरोनावायरस को देखते हुए ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकर को इसमें जोड़ा गया है।
फीचर्स
Watch Series 6 में नया S6 प्रोसेसर दिया गया है जो कि पिछले सीरीज के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है। ये Apple के इन हाउस A13 चिप पर आधारित है। इस बार Apple Watch में जो मेजर अपडेट देखने को मिलेगा। ये पिछले सभी सीरीज के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस देगा। इसमें 18 घंटे की बैटरी लाइप मिलेगी। साथ ही, इसे चार्ज होने में भी बेहद कम समय लगेगा। इसे फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगेगा। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
इसके डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इसमें पिछले सीरीज के मुकाबले 2.5 गुना बेहतर आलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले में आप आउटडोर या इंडोर में बेहतर तरीके से कंटेंट को देख सकते हैं। इसके अलावा इसमें नोटिफिकेशन, कंट्रोल सेंटर, वॉचफेस बदलना आदि बिना स्क्रीन को वेक किए हुए भी किया जा सकता है। इसके अलावा इस बार Apple ने इसमें नया ऑलवेज ऑन एलिमीटर सेंसर भी जोड़ा है, जो कि रीयल टाइम एलिवेशन की जानकारी देता है। Also Read - 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया JioMeet वीडियो कॉलिंग ऐप
Apple Watch Series 6 कंपनी के नए Watch OS7 पर रन करता है। इसके अलावा इसमें जो मेजर अपडेट देखने को मिला है वो ये कि इसमें फिटनेस ऐप को रीब्रांड किया गया है। इसका नाम Fitness Plus रखा गया है। इसमें नए वर्क आउट फीचर, हैंड वाशिंग फीचर आदि को भी जोड़ा गया है। यही नहीं, Apple ने इसमें नए फैमिली सेट-अप फीचर को भी जोड़ा है जिसकी मदद से पैरेंट्स बच्चों के Apple Watch को मैनेज कर सकेंगे। इसमें नोटिफिकेशन, कॉल, लोकेशन अलर्ट आदि को ट्रैक किया जा सकेगा।
कीमत और उपलब्धता
Apple Watch Series 6 को प्रोडक्ट RED के अलावा ग्रे, सिल्वर, गोल्ड और ब्लू एल्युमीनियम फिनिश कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है। इसका स्टेनलेस स्टील मॉडल ग्रेफाइट या यैलो गोल्ड में आएगा। वहीं, इसका टॉप-एंड मॉडल नैचुरल और ब्लैक टाइटैनियम में मिलेगा। Apple Watch 6 Series के 40mm मॉडल की कीमत $399 रखी गई है। भारत में इसके GPS वेरिएंट की कीमत 40,900 रुपये है। वहीं, इसके GPS+ Cellular मॉडल की कीमत 49,900 रुपये है। इसका प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो गया है और 18 सितंबर से इसे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ USB चार्जिंग केबल या अडैप्टर नहीं मिलेगा।