Asus 8z स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला है। यह एक फ्लैगशिप डिवाइस है, जो देश में 28 फरवरी को पेश किया जाएगा। यह स्मार्टफोन एक Flipkart Unique प्रोडक्ट होगा, जिसका मतलब है कि इसकी सेल भारत में सिर्फ इसी प्लैटफॉर्म के जरिए होगी। Also Read - Asus 8z की आज भारत में पहली सेल, 64MP कैमरा समेत मिल रही 4000mAh की बैटरी
भारत को Asus 8z का बहुत लम्बा इंतजार करना पड़ा है। इस डिवाइस को Asus Zenfone 8 नाम से मई 2021 में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। कंपनी का कहना था कि यह जल्द ही इस स्मार्टफोन लाइनअप को भारत में पेश करेगी, लेकिन यह प्लान पीछे खिसकता गया। Also Read - 64MP + 12MP कैमरा, 8GB RAM, 128GB स्टोरेज और फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आया गेमिंग फोन Asus 8z 5G, जानें खास फीचर्स
Asus 8z India launch
Asus India ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज के जरिए बताया कि यह भारत में 28 फरवरी 2022 को Asus 8z स्मार्टफोन पेश करेगा। डिवाइस का लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। कंपनी इस इवेंट को अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव होस्ट करेगी। हमने इस लाइव फीड को नीचे एम्बेड कर दिया है, जिसे आप तय वक्त पर देख सकते हैं या फिर इवेंट का अलर्ट सेट कर सकते हैं: Also Read - Asus 8Z गेमिंग स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Asus Zenfone 8 या Asus 8z में 5.92-इंच की Full HD+ AMOLED स्क्रीन है, जो Corning Gorilla Glass Victus, HDR10+ सपोर्ट, 1100 निट्स पीक ब्राइट्नेस, 240Hz टच सैम्प्लिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिवाइस में 4000mAh बैटरी है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Asus 8z में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर मौजूद है, जो 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन की बैक पर 64MP Sony IMX686 प्राइमरी कैमरा सेन्सर है और 12MP का अल्ट्रावाइड सेन्सर मौजूद है। डिवाइस में सामने एक 12MP का सेल्फी कैमरा है। यह फोन IP68 रेटिंग, WiFi 6E, Bluetooth 5.2 और 3.5mm जैक के साथ आता है।