ASUS ने भारत में अपने गेमिंग फोकस्ड ब्रांड ROG (रिपब्लिक ऑफ गेमर्स) का एक नया टैबलेट लॉन्च किया है। इस टैबलेट को ROG Flow Z13 नाम दिया गया है। यह दुनिया का पहला डिटेचेबल 2 इन 1 गेमिंग टैबलेट है। Also Read - ASUS ROG Phone 6 की डिजाइन लीक, दिखा स्टाइलिश बैक पैनल
नए गेमिंग टैबलेट के अलावा पर्सनल कम्प्यूटर मेकर ने एक और प्रोडक्ट की अनाउंसमेंट की है। यह TUF Dash F15 2022 गेमिंग लैपटॉप है। आसानी में समझें तो ब्रांड भारत में अपने गेमिंग प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। Also Read - ASUS ROG Phone 6 के डिजाइन का हुआ खुलासा, जल्द खत्म होगा गेमर्स का इंतजार
ROG Flow Z13 का डिजाइन
ROG Flow Z13 की बात करें तो कंपनी ने गेमिंग के लिए एक नया डिजाइन पेश किया है जो पोर्टेबिलिटी पर जोर देता है। डिवाइस में किकस्टैंड का इस्तेमाल करते समय क्लैमशेल मोड मिलता है जिसमें एक इनबिल्ट कीबोर्ड भी दिया गया है। यह नॉर्मल लैपटॉप की तुलना में बेहतर कूलिंग के साथ आता है। Also Read - Best Gaming Laptops under Rs 1 Lakh: AMD प्रोसेसर से लैस बेस्ट गेमिंग लैपटॉप, जिनपर Flipkart Sale में मिल रहा Discount
ROG Flow Z13 का डिस्प्ले
ROG Flow Z13 में 13.4 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो 4K रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इसमें यूजर फुल HD और 120Hz रिफ्रेश रेट या 4K रेजलूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के बीच स्विच कर सकते हैं। यह लैपटॉप 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
ROG Flow Z13 का स्टोरेज
इस 2-इन-1 गेमिंग टैबलेट को 16GB 5200MHz DDR5 रैम, 1TB SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें ROG XG मोबाइल इंटरफेस, एक थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 टाइप-ए, माइक्रो एसडी कार्ड रीडर और यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-सी पोर्ट सहित कई पोर्ट हैं। दिलचस्प बात यह है कि टैबलेट का वजन सिर्फ 1.1 किलोग्राम है, जो इसके स्पेसिफिकेशन के हिसाब से काफी बेहतरीन है।
ROG Flow Z13 की परफॉर्मेंस
टैबलेट में पावरफुल Intel Core i9-12900H CPU दिया गया है, जिसे Nvidia GeForce RTX 3050 Ti GPU के साथ जोड़ा गया है। इस टैबलेट की दिलचस्प बात इसका बाहरी GPU का सपोर्ट करना है। ROG Flow Z13 XG मोबाइल बाहरी GPU लाइनअप के साथ कॉम्पैटिबल है। इसके साथ यूजर GeForce RTX 3080 या AMD Radeon RX 6850M XT GPU जैसे हाई एंड GPU के साथ ज्यादा गेमिंग हॉर्सपावर का मजा ले सकते हैं।
ROG Flow Z13 की कीमत
ASUS गेमिंग टैबलेट की कीमत 1,36,990 रुपये (लगभग 1,750 यूएस डॉलर) है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Amazon, Flipkart और दूसरे रिटेल सेलर्स और भारत में अथोराइज्डी डीलर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।