ASUS भारत में अपने अगले गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बीते कई दिनों से ROG Phone 5 स्मार्टफोन को लेकर लीक रिपोर्टस सामने आ रही हैं। आसुस का यह स्मार्टफोन ROG Phone 3 का सक्सेसर स्मार्टफोन होगा। ASUS ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 5 स्मार्टफोन का डेडिकेटेड वेब पेज बना कर इंडिया लॉन्च को टीज किया है। Also Read - Flipkart Sale: Realme C11 से Realme Narzo 30A तक, 10 हजार से कम में खरीदें ये स्मार्टफोन
ASUS ROG Phone 5 Launch Date
ASUS का गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 5 भारत में 10 मार्च 2021 को शाम 4.30 बजे लॉन्च होना है। ASUS ROG Phone 5 भारत में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Also Read - 6000mAh बैटरी, 13MP कैमरा और 4GB RAM वाले Realme Narzo 30A पर Discount, Flipkart Sale में ऐसे करें बचत
ASUS ROG Phone 5 Specifications (Expected)
ASUS ROG Phone 5 स्मार्टफोन की कई स्पेसिफिकेशन्स NCC, 3C, और TEENA की वेबसाइट से लीक हुई हैं। आसुस के गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 5 के डिजाइन की बात करें तो यह फोन ROG Phone 3 की तरह होगा। इस स्मार्टफोन के रेंडर Weibo पर लीक हुए हैं। यह गेमिंग स्मार्टफोन TENNA की लिस्टिंग में मॉडल नंबर I005DA के साथ लिस्ट है। लीक रिपोर्ट्स की माने तो यह गेमिंग स्मार्टफोन सेकेंडरी स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Flipkart Sale: 10 हजार रुपये से कम में मिल रहे Realme के ये 5 स्मार्टफोन, जानें Discount-Offer की डिटेल
ASUS ROG Phone 5 स्मार्टफोन में 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस डिस्प्ले को 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक यह गेमिंग स्मार्टफोन Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdragon 888 SoC और Adreno 660 GPU के साथ पेश किया जा सकता है। यह गेमिंग फोन 8GB RAM और 16GB RAM ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।
ROG Phone 5 स्मार्टफोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित ROG UI पर रन करेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में WiFi 6, Bluetooth 5.2, NFC, Type C, दिया जा सकता है।
ASUS ROG Phone 5 Price in India (Expected)
ASUS ROG Phone 3 को कंपनी ने भारत में 55,000 रुपये की कीमत में पेश किया है। ऐसे में ROG Phone 5 स्मार्टफोन को भारत में 60,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।