ASUS ने इस हफ्ते कई नए लैपटॉप भारत में लॉन्च किए हैं। ब्रांड ने अपनी ZenBook और VivoBook पोर्टफोलियो को एक्सपैंड किया है। नए लैपटॉप लेटेस्ट AMD Ryzen 5000 U-सीरीज प्रोसेसर के साथ आते हैं। इन लैपटॉप्स में AI नॉइस कैंसिलेशन, 40 फीसदी तक की बेहतर परफॉर्मेंस और नए की-पैड मिलते हैं। आसुस ने ZenBook 13 OLED, VivoBook S14, VivoBook 15, VivoBook 17, VivoBook Ultra K14/K15 और VivoBook Flip 14 को भारत में लॉन्च किया है। Also Read - Asus ROG Phone 3 हुआ सस्ता, जानें इस गेमिंग स्मार्टफोन की नई कीमत
ASUS ZenBook 13 OLED और VivoBook लैपटॉप की भारत में कीमत
ZenBook 13 OLED हाल में लॉन्च ब्रांड का सबसे महंगा डिवाइस है। इसकी कीमत 79,990 रुपये है और यह AMD Ryzen 5 5500U चिपसेट, इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स और 13.3-inch OLED डिस्प्ले मिलता है। ब्रांड की ओर से हाल में लॉन्च हुए लैपटॉप की कीमत नीचे दी गई है। Asus के नए लैपटॉप ब्रांड के चैनल पार्टनर से खरीदे जा सकते हैं, जबकि VivoBook 17 फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है। Also Read - 6000mAh बैटरी, 64MP कैमरा, 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज वाले गेमिंग फोन ASUS ROG Phone 5 की Sale, Flipkart पर मिलेंगे Offer
- ASUS ZenBook 13 OLED की कीमत 79,990 रुपये है।
- ASUS VivoBook S S14 की कीमत 65,990 रुपये है।
- ASUS VivoBook Ultra K14/K15 की कीमत 58,990 रुपये है।
- ASUS VivoBook Flip 14 की कीमत 59,990 रुपये है।
- ASUS VivoBook 15 की कीमत 54,990 रुपये है।
- ASUS VivoBook 17 की कीमत 62,990 रुपये है।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
ASUS के नए लैपटॉप में AMD Ryzen 5000 सीरीज का CPU दिया गया है। ZenBook 13 OLED में 13.3-inch का FHD NanoEdge OLED डिस्प्ले, 7nm Ryzen 5000 सीरीज चिपसेट, 67W की चार्जिंग मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप 16 घंटे की बैटरी लाइफ और 1.11 किलोग्राम वजन के साथ आता है। लैपटॉप में Intel Wi-Fi 6 मिलता है, जो ASUS Wi-Fi Master टेक्नोलॉजी के साथ आता है। Also Read - ASUS ZenFone 8 Mini के स्पेसिफिकेशन्स लीक, Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ मिलेगी शानदार स्क्रीन
VivoBook सीरीज की बात करें तो VivoBook 15 लैपटॉप सबसे सस्ता वेरिएंट है। इसमें 15.6-inch का FHD डिस्प्ले, इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स, 8GB DDR4 RAM और 512GB NVMe SSD स्टोरेज मिलता है। इसी प्रकार से VivoBook 17 स्मार्टफोन में 17-inch का डिस्प्ले और ErgoLift हिंज मिलता है। इस सीरीज में VivoBook Flip 14 लैपटॉप 2-in-1 फीचर के साथ आता है।
इसमें AMD Ryzen 7 5700U प्रोसेसर, 14-inch का टच इनेबल पैनल मिलता है जो ASUS Pen सपोर्ट के साथ आता है। लैपटॉप 360-degree हिंज के साथ आता है। आखिर में VivoBook S14 और VivoBook Ultra K14/K15 की बात करें तो, S14 में Radeon ग्राफिक्स, 14-inch का NanoEdge IPS डिस्प्ले, 8GB DDR4 RAM और 1TB का स्टोरेज मिलता है। जबकि Ultra K14/K15 में AMD Ryzen 7 5700U प्रोसेसर, Radeon ग्राफिक्स, 8GB RAM, NVMe SSD स्टोरेज और पतला डिजाइन मिलता है।