आसुस ने भारत में ZenBook 13, ZenBook 14 और ZenBook 15 को लॉन्च कर दिया है। इन तीनों लैपटॉप मॉडल को बर्लिन में IFA 2018 के दौरान पेश किया गया था। जेनबुक के जरिए ताइवान की कंपनी आसुस ने भारत में अपने स्लिम और लाइटवेट प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी इसके जरिए एप्पल, एचपी, डेल और लेनोवो को टक्कर देना चाहती है। Also Read - Flipkart sale: 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Realme 7 पर Flipkart Smartphone Carnival में तगड़ा Discount
Asus ZenBook 13: प्राइस और स्पेसिफिकेशंस
ZenBook 13 को फोर साइडिड फ्रेमलैस डिजाइन और नैनोएज डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसका एस्पेक्ट रेश्यो 95% है, जो Dell XPS 13 से ज्यादा है। इस लैपटॉप का वजन 1.09Kg है। इसके टॉप में वेबकैम दिया गया है। ZenBook 13 में 13,3इंच फुल HD NanoEdge डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। यह 178 डिग्री वाइड फील्ड व्यू और 72% NTSC कलर गैमट को सपोर्ट करता है। इसमें 8जीबी रैम, 256GB / 512GB PCIe SSD storage और 2GB of GDDR5 NVIDIA GeForce MX150 ग्राफिक्स हैं। इसमें USB 3.1 Type-C port, एक USB Type-A port, एक USB 2.0 port, HDMI, microSD card slot और ऑडियो कॉम्बो जैक है। यह ड्यूल बैंड WiFi, Bluetooth 5.0 को सपोर्ट करता है। इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 71,990 रुपये है। यह लैपटॉप ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। Also Read - Lenovo Yoga 6 2-in-1 लैपटॉप भारत में लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 18 घंटे
Also Read - Realme Narzo 30 Pro की पहली सेल आज, सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा Discount
Asus ZenBook 14: प्राइस और स्पेसिफिकेशंस
ZenBook 14 एक 14इंच लैपटॉप है। इसमें फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Intel Core i5-8265U प्रोसेसर/ Core i7-8565U processor, 8GB of RAM और 256GB / 512GB SSD storage का ऑप्शन है। यह WiFi, Bluetooth, एक USB 3.1 Type-C port, एक USB Type-A port, एक USB 2.0 port, HDMI, microSD card slot और ऑडियो कॉम्बो जैक के साथ आता है। इस लैपटॉप का वजन 1.19Kg है। ZenBook 14 की शुरुआती कीमत 72,990 रुपये है और यह 1,00,990 रुपये तक जाती है।
Asus ZenBook 15: प्राइस और स्पेसिफिकेशंस
Asus ZenBook 15 में 15.6इंच Full HD display है जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 pixels है। इसमें 16GB RAM, 1TB SSD storage, Intel Core i7-8565U processor और NVIDIA GeForce GTX 1050 Max-Q GPU के साथ 2GB of GDDR5 memory है। लैपटॉप में एक USB 3.1 Type-C port, एक USB Type-A port, एक USB 2.0 port, HDMI, SD card slot और ऑडियो कॉम्बो जैक है। इस लैपटॉप की कीमत 1,39,990 रुपये है और यह ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है।