पिछले साल आसुस ने फ्लिप कैमरा मॉड्यूल वाला जेनफोन 6 (आसुस 6जेड) लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन बिना नॉच वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इस साल फरवरी में क्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की थी। जिसमें जेनफोन 7 का नाम भी शामिल था। हालांकि जेनफोन 7 (Asus ZenFone 7) के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पर बहुत कम ही अफवाहें अभी तक सामने आई हैं। एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें जेनफोन 7 के कुछ संकेत मिले हैं। TNNToday की रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान मैन्युफैक्चर्र जल्द ही जेनफोन 7 सीरीज लॉन्च कर सकती है। Also Read - आसुस का ROG Phone 2 हुआ मंहगा, इस वजह से बढ़ाई कीमत
Asus ZenFone 7 सीरीज हो सकती है लॉन्च
रिपोर्ट में कहा गया है कि आसुस जेनफोन 7 (Asus ZenFone 7) दो वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। जिसमें एक स्टैंडर्ड मॉडल होगा और दूसरा प्रो मॉडल होगा, जिसका नाम आसुस जेनफोन 7 प्रो होगा। यह दोनों फोन ब्लैक और व्हाइट दो रंग में उपलब्ध होंगे। जेनफोन 7 (Asus ZenFone 7) और जेनफोन 7 प्रो स्मार्टफोन में फ्लिप कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है, जो पहली बार जेनफोन 6 में देखने को मिला था। पिछले साल लॉन्च इस स्मार्टफोन में बिना किसी नॉच का एमोलेड स्क्रीन दिया गया था। Also Read - Asus Zenfone 6 Launch : आसुस ने Flip कैमरा और Snapdragon 855 चिपसेट के साथ लॉन्च किया ZenFone 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें खूबियां
इसमें कोई अलग से फ्रंट कैमरा मौजूद नहीं था, बल्कि रियर कैमरा ही फ्लिप होकर फ्रंट कैमरा का काम करता है। जेनफोन 7 सीरीज में बिना नॉच वाला डिस्प्ले ही दिया जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसका मतलब साफ है कि स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी होगी। फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। Also Read - आसुस का एक और सस्ता स्मार्टफोन ZenFone Live L2 हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस स्मार्टफोन की कीमत आसुस आरओजी फोन 3 की कीमत से कम होगी। यह स्मार्टफोन 22 जुलाई भारत समेत अन्य बाजार में लॉन्च होने वाला है। भारत में आसुस जेनफोन 7 सीरीज आसुस 7जेड ने नाम से लॉन्च हो सकती है। जून में आसुस जेड एफ नाम के अनजान स्मार्टफोन को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। इस फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम, एंड्रॉयड 10 ओएस मिलता है। फोन का सिंगल कोर स्कोर 973 और मल्टी कोर स्कोर 3346 पॉइंट है।