Asus ZenFone 8 Series भी जल्द लॉन्च हो सकती है। इस स्मार्टफोन सीरीज के कुछ फीचर्स सामने आए हैं। पिछले साल कंपनी ने Asus ZenFone 7 और ZenFone 7 Pro को इस सीरीज में लॉन्च किया था। इस बार भी कंपनी इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स- ZenFone 8 और ZenFone 8 Pro को लॉन्च कर सकती है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन सीरीज Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ आ सकती है। Also Read - Asus ROG Phone 3 हुआ सस्ता, जानें इस गेमिंग स्मार्टफोन की नई कीमत
टिप्सटर @ReaMEIZU ने इस स्मार्टफोन सीरीज के बारे में जानकारी शेयर की है। टिप्सटर ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया कि ZenFone 8 को मॉडल नंबर ZS590KS के नाम से लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसका कोडनेम SAKE रखा है। पिछले दिनों टिप्सटर अभिषेक यादव ने भी इस फोन के बारे में कुछ जानकारी शेयर की थी, जिसके मुताबिक, फोन में 5.9 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। साथ ही, फोन में Qualcomm Snapdragon 888 SoC का इस्तेमाल किया जाएगा। Also Read - Vivo V21 और V21E की लॉन्च डेट आई सामने, मिलेगा वर्चुअल RAM और 44MP का सेल्फी कैमरा
हो सकते हैं ये फीचर्स
@ReaMEIZU के ट्वीट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 5.9 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में कई कैमरा सेंसर्स देखने को मिलेंगे, जिनमें एक 64MP का Sony IMX686 सेंसर और एक Sony IMX663 सेंसर दिया जा सकता है। टिप्स्टर ने इसके अलावा ZenFone 8 Pro के बारे में भी जानकारी शेयर की है। Also Read - 6000mAh बैटरी, 64MP कैमरा, 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज वाले गेमिंग फोन ASUS ROG Phone 5 की Sale, Flipkart पर मिलेंगे Offer
ZenFone 8 Pro को मॉडल नंबर ZS673KS के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इसमें भी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके बैक में कई कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं। इसमें 24MP का OV24B1Q सेंसर, 64MP का Sony IMX686 सेंसर, OM13855 और OV8856 सेंसर देखने को मिलेंगे।
टिप्सटर ने इन दो फोन के अलावा दो अन्य स्मार्टफोन्स के बारे में भी बताया है। ये फोन Picasso और Vodka कोडनेम के साथ आ सकते हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। हाल ही में Asus ने अपने ROG Phone 5 सीरीज को भारत में लॉन्च किया है।