ASUS ZenFone 8 Mini जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन को TUV SUD सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग की मानें तो मॉडल नंबर ASUS_I006D के साथ स्पॉट किया आसुस फोन ZenFone 8 Mini होगा। हालांकि, लिस्टिंग में स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह फोन 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। स्मार्टफोन के बारे में पहले भी कुछ जानकारी सामने आ चुकी हैं। Also Read - ASUS ZenFone 8 Mini के स्पेसिफिकेशन्स लीक, Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ मिलेगी शानदार स्क्रीन
XDA डेवलपर्स ने पिछले महीने इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी साझा की थी। हालांकि, यह फोन कब तक लॉन्च होगा इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है। ASUS ZenFone 8 Mini की TUV SUD लिस्टिंग के मुताबिक फोन 30W की फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा। फोन की लॉन्च डेट तो सामने नहीं आई है, लेकिन यह जल्द ही लॉन्च होगा ऐसी रिपोर्ट जरूर आ रही हैं।
ASUS ZenFone 8 Mini में क्या होगा खास
पिछली लिक रिपोर्ट्स की मानें तो ASUS ZenFone 8 Mini में कंपनी 5.9-inch का FHD+ डिस्प्ले दे सकती है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसका मतलब है फोन काफी कॉम्पैक्ट होगा। स्मार्टफोन में 64MP का Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर मिलेगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर मिल सकता है।
इसका मतलब है कि स्मार्टफोन कॉम्पैक्ट डिजाइन और फ्लैगशिप परफॉर्मेंस के साथ आएगा। स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि ZenFone 8 मॉडल भी जल्द ही लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन 6.67-inch के OLED पैनल के साथ आएगा, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। स्मार्टफोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर, 24MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। यह फोन 64MP + 12.2MP + 8MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हो सकता है।
इस सीरीज में एक और स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है, जिसे ASUS_ZS675KW/ASUS_I007D मॉडल नंबर और VODKA कोडनेम के साथ स्पॉट किया गया है। यह फोन 6.7-inch की स्क्रीन और Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है।