Asus Zenfone 9 का ऑफिशियल टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। आसुस ने पिछले साल जुलाई में Zenfone 8 को लॉन्च किया था और इस साल फरवरी में ASUS 8z को भी मार्केट में पेश कर दिया था। अब कंपनी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन ASUS Zenfone 9 को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं। Also Read - Asus ने भारत में लॉन्च किए 3 नए लैपटॉप, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Asus Zenfone 9 का टीजर
रिपोर्ट के मुताबिक Asus Zenfone 9 में 5.9 इंच की AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस फोन में Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट, 4300mAh डुअल बैटरी, Sony IMX766 रियर कैमरा, 3.5mm ऑडियो पोर्ट, IP68 लेवल वॉटरप्रुफ समेत कई खास स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है। इनके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्पिकर्स होने की बात भी कही जा रही है। Also Read - 16GB RAM, 120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ ASUS Zenfone 9 लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look
Asus Zenfone 9#Asus #AsusZenfone9 #Android pic.twitter.com/OObkngYEz3 Also Read - Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ ASUS Zenfone 9, जानें कीमत और बाकी सभी डिटेल
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) July 7, 2022
आसुस अपने इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। Asus Zenfone 9 के वेरिएंट्स:
- पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज
- दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज
- तीसरा वेरिएंट 16GB RAM और 256GB स्टोरेज
कितनी होगी कीमत
इस फोन की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन फिर भी कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत €800-900 यानी ₹64,488-72,553 के बीच में होने की उम्मीद जताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार आसुस के इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन को रेड, ब्लैक और ब्लू कलर के वेरिएंट्स में पेश किया जाता है।