देश में चार पहियों की मोटरसाइकिल यानी क्वाड्रिसाइकिल को पेश करने में आ रही अड़चनों के चलते उद्योगपति राजीव बजाज ने आज कहा कि नियामकीय एजेंसियों द्वारा नवप्रवर्तन को गला घोंटने से ‘मेड इन इंडिया’ अब मैड इन इंडिया में बदल जाएगा। Also Read - धांसू लुक के साथ लॉन्च हुई 2022 Bajaj Pulsar N160, जानें कीमत और फीचर्स
Also Read - जल्द आएगी Bajaj Pulsar N160 बाइक, इलेक्ट्रिक पल्सर भी लाएगी कंपनी, जानें डिटेलइसे भी देखें: जेडटीई MWC 2017 में पेश कर सकता है पहला 5G रेडी स्मार्टफोन Also Read - Bajaj Pulsar N160 भारत में जून में हो सकती है लॉन्च, मिलेगा धांसू डिजाइन और फीचर्स
बजाज आटो के प्रबंध निदेशक ने यहां आईटी उद्योगों के कार्यकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि देश में आपका नवप्रवर्तन सरकारी मंजूरी या न्यायिक प्रक्रिया पर निर्भर हो, तो यह मेड इन इंडिया का नहीं मैड इन इंडिया का मामला होगा। पांच साल बाद भी हमें अपने चार पहिया वाहन को देश में बेचने के लिए मंजूरी का इंतजार है।
बजाज ने कहा कि यूरोपीय देशों एशिया तथा लैटिन अमेरिका में क्वाड्रिसाइकिल बिकती है। ऐसे में स्वच्छ, ईंधन दक्ष तथा सुरक्षित और ऐसा वाहन जिसके लाभ दिन के उजाले की तरह साफ हैं, समस्याओं का सामना कर रहा है।
बजाज ने कहा, ‘‘सिर्फ यहीं पर हमें ऐसे वाहन बेचने की अनुमति नहीं मिली है। क्यांेकि उनको लगता है कि चार पहिया बुरा है, लोग तिपहिया की ही सवारी करें।’’
इसे भी देखें: हॉनर V9 को इंटनेशनल मार्केट में हॉनर 8 प्रो के नाम से किया जा सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: ह्यूगो बारा की जगह शाओमी के नए वाईस प्रेसिडेंट बनाए गए इंडिया हेड मनु कुमार जैन