दूरसंचार विभाग ने टेलीनोर इंडिया व भारती एयरटेल के मर्जर को मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा ,‘दूरसंचार विभाग ने टेलीनोर इंडिया के भारती एयरटेल के साथ विलय को आज सुबह मंजूरी दी।’ Also Read - 80GB डेटा और 80 दिन की वैलिडिटी के साथ आता BSNL का यह धाकड़ प्लान, कीमत 400 से भी कम
Also Read - Jio की तरह अब Airtel भी लाया 'Smart Missed Call' फीचर, ऐसे करेगा काम... Also Read - Jio vs Airtel vs Vi: 1GB इंटरनेट डेटा डेली देने के मामले में किसका प्लान है सबसे सस्ता?उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने पिछले ही सप्ताह इस बारे में दूरसंचार विभाग की याचिका को खारिज करते हुए सौदे को मंजूरी देने का निर्देश दिया था। विभाग चाहता था कि ये कंपनियां जमानत राशि के रूप में लगभग 1700 करोड़ रुपये जमा करवाएं।
इस विलय से सात सर्किलों में एयरटेल का स्पेक्ट्रम बढ़ेगा। टेलीनोर सात सर्किलों में परिचालन करती है जिनमें आंध्र प्रदेश , बिहार , महाराष्ट्र , गुजरात ,उत्तर प्रदेश ( पूर्व व पश्चिम ) तथा असम है।