भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने अक्टूबर महीने में टेलिकॉम कंपनियों के सब्सक्रिप्शन और उपभोक्ताओं की संख्या वाले डाटा को रिलीज किया है। ट्राई द्वारा रिलीज किए गए डाटा के मुताबिक, 31 अक्टूबर 2020 तक Airtel ने Reliance Jio समेत अन्य टेलिकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। यही नहीं, इस समय Airtel अन्य टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले सबसे ज्यादा एक्टिव सब्सक्राइबर्स वाली कंपनी है। कंपनी के 96.74 प्रतिशत एक्टिव यूजर्स हैं, जबकि अन्य कंपनियों को एक्टिव यूजर्स की संख्या Airtel के मुकाबले काफी कम रही है। Also Read - BSNL फ्री में दे रही लाइफटाइम वैलिडिटी, करना होगा सिर्फ एक काम
Airtel ने जोड़े सबसे ज्यादा यूजर्स
TRAI के डाटा के मुताबिक, Airtel ने अक्टूबर के महीने में 3.67 मिलियन यानि की 36.7 लाख यूजर्स जोड़े हैं। वहीं, Reliance Jio ने महज 2.22 मिलियन यानि कि 22.2 लाख यूजर्स ही जोड़े हैं। अन्य टेलिकॉम कंपनियों की बात करें तो VodafoneIdea ने 2.65 मिलियन यानि कि 26.5 लाख यूजर्स खोए हैं। वहीं, पब्लिक सेक्टर कंपनी BSNL ने 10,000 यूजर्स खोए हैं। 2016 के बाद से ऐसा पहली बार है जब Reliance Jio ने Airtel के मुकाबले कम यूजर्स जोड़े हैं। Also Read - Airtel लाया 78 और 248 रुपये के नए पैक, 25GB तक डेटा के साथ मिलेगा एक खास फायदा
सब्सक्राइबर बेस की बात करें तो Reliance Jio अभी भी मार्केट लीडर बना हुआ है। कंपनी ने पिछले चार साल में करीब 400 मिलियन यानि की 40 करोड़ यूजर्स बनाए हैं। वहीं, Airtel के बार 3.0.29 यानि कि करीब 33 करोड़ यूजर्स हैं। Vodafone-Idea (Vi) की बात करें तो कंपनी के पास करीब 292.84 यानि कि लगभग 29 करोड़ यूजर्स हैं। पब्लिक सेक्टर की कंपनी BSNL के पास करीब 118.98 मिलियन यानि की करीब 12 करोड़ यूजर्स हैं। Also Read - Jio vs Airtel vs Vi: 450 रुपये से कम में डेटा और फ्री कॉलिंग, जानें किसका प्लान सबसे बेस्ट
एक्टिव यूजर बेस की बात करें तो Airtel के पास 96.74 प्रतिशत एक्टिव यूजर्स हैं। वहीं, Reliance Jio के पास महज 78.59 प्रतिशत एक्टिव यूजर्स हैं। वहीं, Vodafone-Idea के पास करीब 88.78 प्रतिशत एक्टिव यूजर्स हैं। वहीं, BSNL के पास करीब 61.38 प्रतिशत एक्टिव यूजर्स हैं। Reliance Jio के पास करीब 35.28 प्रतिशत यूजर्स हैं। Airtel के पास 28.68 प्रतिशत, जबकि Vodafone-Idea के पास करीब 25.42 प्रतिशत यूजर्स हैं। वहीं, BSNL के पास करीब 10.33 प्रतिशत यूजर्स हैं।
TRAI द्वारा जारी किए डाटा के मुताबिक, अक्टूबर के महीने में करीब 8.80 मिलियन नए MNP रिक्वेस्ट आए हैं। ऐसा लग रहा है कि Vodafone-Idea के सबसे ज्यादा यूजर्स Airtel की तरफ मूव हुए हैं।