स्वीडन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन का कहना है कि 5 जी मोबाइल सेवाओं से देश में 2026 तक 27 अरब डालर से अधिक के व्यापारिक अवसर सृजित होने की उम्मीद है। Also Read - 14GB डेटा हर महीने खर्च करते हैं इंडियन स्मार्टफोन यूजर, बाकी हो जाता है बेकार- रिपोर्ट
Also Read - India Mobile Congress 2019 : भारत में Ericsson ने किया पहला 5G वीडियो कॉलइसके अनुसार दूरसंचार कंपनियों के लिए उनके 4 जी नेटवर्क पर अधिकतम स्पीड इस समय लगभग 22 एमबीपीएस है जबकि 5जी सेवा पर डाउनलोड स्पीड 1000 एमबीपीएस या एक जीबीपीएस तक होगी। Also Read - MediaTek जल्द बजट स्मार्टफोन के लिए 5G चिप को पेश करेगी
एरिक्सन इंडिया के प्रबंध निदेशक नितिन बंसल ने पीटीआई भाषा से कहा ,‘ 5 जी से भारत में 27 अरब डालर के कारोबारी अवसर पैदा होंगे। इसमें से 13 अरब डालर तो देश की मोबाइल कंपनियों के लिए कमाई के अवसर के रूप में आएंगे। ’
उन्होंने 5 जी पर एक अध्ययन के हवाले से कहा है कि उद्योग खंड के रूप में विनिर्माण को सबसे अधिक फायदा होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत इस समय दूरसंचार सेवाओं की अगली पीढ़ी यानी 5 जी की सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है।
बंसल ने कहा कि एरिक्सन ने भारतीय दूरसंचार कंपनियों के साथ मिलकर इस प्रौद्योगिकी का परीक्षण शुरू किया है जिससे उन्हें 4 जी से 5 जी की ओर जाने में मदद मिलेगी।