महाराष्ट्र सरकर ने आज कहा कि प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) गेन बिटकाइन वेबसाइट के जरिये पोंजी विपणन योजना के साथ निवेशकों को2,000 करोड़ रुपये की चपल लगाने के मामले की जांच करेगा। Also Read - Crypto Market Today (18 June 2022): Bitcoin में नहीं रूक रही गिरावट, क्रिप्टो में पैसा लगाने से पहले जरूर जानें मार्केट का हाल
Also Read - Crypto Market Today (2 June 2022): अब वापसी कर रहा क्रिप्टो मार्केट, Bitcoin तो नहीं लेकिन Sweet SOL (SSOL)में हुई 3012.39% की बढ़ोतरीगृह राज्य मंत्री रंजीत पाटिल ने कहा कि इस संदर्भ में गेन बिटकाइन के संस्थापक अमित भारद्वाज पर निगाह रखने के लिये नोटिस जारी किया गया है। वह विदेश भाग गया है। Also Read - Crypto Market Today (26 May 2022): Terra Classic (LUNA) में एक बार फिर देखने को मिली गिरावट, Pixel Swap (PIXEL) में हुई 303.54% की बढ़ोतरी
इस सिलसिले में24 जनवरी2018 को नांदेड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। वह राष्ट्रीय समाज पक्ष के राहुल कुल तथा अन्य के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये उठाये गये मुद्दे पर चर्चा का जवाब दे रहे थे।
मंत्री ने कहा, ‘‘ मामला गेनबिटकाइन वेबसाइट के जरिये पोंजी योजनाओं के माध्यम से कई निवेशकों को2,000 करोड़ रुपये का चूना लगाने का मामला है। इस मामले की जांच ईडी करेगा।’’