गेमिंग स्मार्टफोन कंपनी ब्लैक शार्क 8 मई को Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro फोन्स को यूरोप में लॉन्च करेगी। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी पहले ही इन दोनों स्मार्टफोन को होम मार्केट चीन में लॉन्च कर चुकी है। दोनों गेमिंग स्मार्टफोन को कंपनी ने टॉप-एंड स्पेसिफिकेशंस के साथ Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdragon 865 चिपसेट, LPDDR5 RAM, और UFS 3.0 स्टोरेज और कई सारे यूनीक फीचर के साथ पेश किया है। Black Shark 3 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन 8 मई को यूरोप में लॉन्च किए जाएंगे। फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोन के ग्लोबल मार्केट में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। Also Read - अपकमिंग Oppo A92 स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट हुआ लीक
Black Shark 3 Pro
Black Shark 3 Pro स्मार्टफोन में 7.1-इंच की QHD+ OLED पैनल दी है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह स्मार्टफोन 270Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। Black Shark 3 Pro स्मार्टफोन में कंपनी Snapdragon 865 चिपसेट दिया है। यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ साथ WiFi 6 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। Black Shark 3 Pro स्मार्टफोन 8GB और 12GB RAM के साथ आता है। बता दें कि Black Shark 3 Pro स्मार्टफोन का 12GB रैम वेरिएंट ही LPDDR5 मैमोरी को सपोर्ट करता है वहीं 8GB रैम वाला वेरिएंट LPDDR4X के साथ आता है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 256GB रैम वेरिएंट के साथ आता है। Also Read - HTC Desire 20 Pro स्मार्टफोन का स्कैच हुआ लीक, सामने आया डिजाइन
Black Shark 3 Pro स्मार्टफोन स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमेरी कैमरा 64MP का है। इसके साथ कंपनी ने 13MP का वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 5MP का डेप्थ सेंसर दिया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा सेंसर दिया है। Black Shark 3 Pro में कंपनी ने मैसिव 5,000 mAh की बैटरी दी है जो कि 65W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इस फोन में कंपनी ने गेमिंग के दौरान चार्जिंग के लिए मैग्नेटिक चार्जर दिया है। Black Shark 3 Pro स्मार्टफोन में दिया मैग्नेटिक चार्जर 18W चार्ज को सपोर्ट करता है। Black Shark 3 Pro स्मार्टफोन में कंपनी पॉप-अप ट्रिगर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि ये टच सेंसिटिव एयर ट्रिगर गेमिंग के दौरान यूजर्स के लिए काफी मददगार हैं। Also Read - किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर मिलेगा MIUI 12 का ये खास फीचर
Black Shark 3
Black Shark 3 स्मार्टफोन में कंपनी 6.67-इंच की स्क्रीन दी है, जिसका रेज्यूलेशन लोवर FHD+ है। इसके साथ ही इसमें पॉप अप ट्रिगर्स भी नहीं दिए गए हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 4,720 mAH की बैटरी दी गई हैं। इसके साथ ही Black Shark 3 स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट – 8GB RAM + 128GB, 12GB+128GB और 12GB+256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। बाकि स्पेसिफिकेशंस दोनों Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro स्मार्टफोन की एक जैसी ही हैं।
Black Shark 3 and Black Shark 3 Pro : Pricing
Black Shark 3 स्मार्टफोन का वैनिला मॉडल तीन कलर ऑप्शन – लाइटनिंग ब्लैक, आर्मर ग्रे, और स्टार सिलवर में पेश किया गया है। वहीं Black Shark 3 Pro को फैंटम ब्लैक और आर्मर ग्रे कलर में पेश किया गया है। Black Shark 3 स्मार्टफोन की सेल 6 मार्च से शुरू होगी। Black Shark 3 की शुरुआती कीमत 3,499 CNY (करीब 35,000 रुपये) है। वहीं Black Shark 3 Pro की सेल 17 मार्च से शुरू होगी और इसकी शुरुआती कीमत 4,699CNY (करीब 47,000 रुपये) है।