चीनी डिस्प्ले निर्माता BOE टेक्नोलॉजी ने LCD टेनोलॉजी के क्षेत्र में एक और कीर्तिमान प्राप्त कर लिया है। कंपनी ने 55-inch 4K Active-Matrix Quantum Dot Light-Emitting Diode (AMQLED) से पर्दा उठाया है। आधिकारिक रूप से यह BOE electroluminescent quantum dots के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक BOE द्वारा लॉन्च किया गया 55-inch 4K AMQLED डिस्प्ले प्रोडक्ट electroluminescent quantum dot technology पर काम करता है और इसमें 3840×2160 pixels का रेज्यूलेशन्स, 119% NTSC तक का कलर गामैट और 1000000:1 का कॉट्रैस्ट रेशियो मिलता है। Also Read - CES 2021 का आगाज, Samsung ने पेश किए AI Robots और खास फ्रिज समेत ढेरों बेहतरीन प्रॉडक्ट
BOE ने हासिल किया नया कीर्तिमान
फिलहाल डेस्प्ले प्रोडक्ट्स में मौजूद Quantum Dot technology मुख्य रूप से photoluminescence Quantum Dot backlight technology और active electroluminescence quantum dot diode technology (AMQLED) के साथ आती है। Photoluminescence quantum dot backlight technology के उलट AMQLED डिस्प्ले में ब्लैकलाइट की आवश्यकता नहीं है और क्वांटम डॉट्स करेंट की मदद से लाइट इमिट कर सकते हैं। Also Read - AmazonBasics Fire TV एडिशन स्मार्ट टीवी हुई लॉन्च, बेहद किफायती है कीमत
इनके पास self-luminescence, wide colour gamut, लंबी लाइफ का एडवांटेज होता है, जो क्वांटम डॉट डिस्प्ले की दिशा में विकासित हो रही है। बता दें कि क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी एक नई प्रकार की एलईडी बैकलिट एलसीडी टीवी हैं। इसमें किसी एलसीडी डिस्प्ले की तरह ही इमेज क्रिएट होती हैं, लेकिन क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी इसके कलर को बढ़ा देती है। LCD TV में मिलने वाला ब्लैकलाइट सिस्टम, कोनो पर एलईडी माउंट के बिना आता है। लाइट डिफ्यूज होती है और एक लाइट गाइड प्लेट से निर्देशित होकर पोलराइजिंग फिल्टर के जरिए बीम्ड होती है। Also Read - Flipkart Electronics Sale : 7999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें Thomson LED TV
इसके बाद फोटॉन लिक्विड क्रिस्टल के लेयर को हिट करते हैं, जो या तो लाइट को ब्लॉक कर देता है या फिर उसे दूसरे पोलराइज्ड फिल्टर के जरिए पास करता है। दूसरे पोलराइजर से पास होने से पहले लाइट रेड, ब्लू और ग्रीन (कभी कभी यलो) कलर फिल्टर के जरिए पास होती है। इन्हें सब-पिक्सल कहते हैं। इलेक्ट्रिकलर चार्ज इन सब-पिक्सल पर अप्लाई किया जाता है, जो कलर्ड लाइट विजिबल के ब्लेंड को दूसरे साइड मॉडेरेट करता है। लाइट्स के इन कॉकटेल से स्क्रीन पर प्रत्येक पिक्सल की कलर वैल्यू क्रिएट होती है।