प्रीमियम कन्ज्यूमर ब्रांड बॉल्ट ऑडियो अपने बड्स की रेंज में एक नया प्रोडक्ट लेकर आया है। कंपनी ने अमेजन पर 2499 रुपये में एलईडी लाइट से पावर्ड Zigbuds TWS Earbuds को लॉन्च किया है। नए स्टाइलिश जिगबड्स इस वर्ग में सर्वश्रेष्ठ साउंड का अनुभव उपलब्ध कराते हैं और वोकल क्लैरिटी के सबसे सही मिश्रण के साथ एक जबरदस्त बेस इफेक्ट ऑफर करते हैं। Also Read - Mi True Wireless Earphones Air 2 Pro ईयरफोन एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और 12mm डायनेमिक ड्राइवर के साथ हुआ लॉन्च
नए क्लासी Zigbuds TWS Earbuds आईपीएक्स7 वाटर रिसिस्टेंट फीचर और 2402एमएचजेड-2480एमएचजेड की फ्रीक्वेन्सी के साथ आते हैं। नया मॉडल 10एमएम नियोडायमियम ड्राइवर और एक सिंगल चार्ज के साथ 18 घंटे का प्लेबैक टाइम डिलीवर करने वाली हाई कैपेसिटी लिथियम आयन बैटरी से लैस है। Also Read - Boult Audio Zigbuds TWS किफायती कीमत पर हुआ लॉन्च, मिलता है टच कंट्रोल का फीचर
इसके साथ ही जिगबड्स में आंतरिक माइक और टच कंट्रोल दिया गया है जिससे आप आसानी से तुरंत म्यूजिक और फोन के बीच स्विच कर सकते हैं। Also Read - 799 रुपये की शुरुआती कीमत में Truke Fit ईयरफोन्स हुए लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर मिलेगा 100 घंटे का म्यूजिक प्ले बैक
80एच के स्टैन्डबाय टाइम और 20एम की ट्रान्समिशन दूरी के साथ फैशन के प्रति सजग रहने से लेकर सक्रिय ग्राहकों की हाई एंड ऑडियोफाइल्स के लिए जिगबड्स को तैयार किया गया है। एक सक्रिय दुनिया के लिए एक सच्चे वायरलेस की बढ़ती मांग को देखते हुए बॉल्ट ऑडियो ने टीडबल्यूएस रेन्ज में यह नया संकलन पेश किया है।
उच्च गुणवत्ता के साउंड को सुनिश्चित करते हुए जिगबड्स त्रुटिहीन डिजाइन और बेहतरीन निर्माण गुणवत्ता के साथ उत्कृष्ट रूप से हाई-क्लास ड्राइवर्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से लैस है जिसके कारण यह हेडफोन्स सभी प्रकार के संगीत के साथ बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं।
Boult Audioव्हाइट-ग्रे, ब्लैक-ग्रे और रेड इन तीन रोमांचक रंगों में यह विशेष रूप से अमेजन पर 2499 रुपए में उपलब्ध है।
(इनपुट – आईएएनएस हिंदी)