Boult ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रोडक्ट Boult Audio Zigbuds TWS ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। यह कंपनी की ओर से आने वाला ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन है। इन ईयरबड्स में एलईडी लाइट्स मिलती हैं, जिनके कारण यह चमकते हैं। इसके साथ ही इनमें हाई बास, क्लियर डायनैमिक साउंड और टच कंट्रोल सपोर्ट मिलता है। कंपनी की मानें तो Boult Audio Zigbuds TWS सिंगल चार्ज में 18 घंटे तक का प्लेबैक दे सकती है। यानी इन्हें एक बार चार्ज कर 18 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 80 घंटों का स्टैंड बाय टाइम मिलता है। इन ईयरबड्स में इन-बिल्ट माइक कॉलिंग के लिए दिया गया है। Also Read - Skullcandy ने पेश किया SPOKE TWS, लॉन्च ऑफर में आधे से भी कम कीमत में होगा उपलब्ध
Boult Audio Zigbuds TWS की कीमत और उपलब्धता
इन ईयरबड्स को 2499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। यह अमेजन पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होंगी। इन ईयरबड्स को तीन रंग White-Grey, Black-Grey, और रेड कलर में लॉन्च किया गया है। Also Read - Mi True Wireless Earphones Air 2 Pro ईयरफोन एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और 12mm डायनेमिक ड्राइवर के साथ हुआ लॉन्च
फीचर
Boult Audio Zigbuds TWS ईयरबड्स आकर्षक बास इफेक्ट के साथ आता है। इन ईयरबड्स को IPX7 वॉटर और स्वेट रजिस्टेंस बताया गया है और इसमें 2,402mhz-2,480mhz का फ्रिक्वेंसी रिस्पॉन्स मिलता है। ये ईयरबड्स 10mm neodymium ड्राइवर के साथ आते हैं। इन्हें 18 घंटे तक सिंगल चार्ज में इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि इसमें केस की बैटरी भी शामिल है। बिना केस के इन ईयरबड्स को 4.5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका स्टैंड बॉय टाइम 36 घंटे का है। Also Read - Boult Audio ने भारत में LED लाइट और 18 घंटे बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च किया नया वायरलेस ईयरबड्स
Boult Audio Zigbuds TWS ईयरबड्स इनबिल्ट माइक और टच कंट्रोल के साथ आते हैं। इसमें एक मल्टी फंक्शन बटन दी गई है, जिसका इस्तेमाल मीडिया play/pause, पिछले या नेक्स्ट ट्रैक पर स्विच करने में, कॉल का जवाब देने या फोन कट करने में किया जा सकता है। इन ईयरबड्स में सिरी और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है और 20 मीटर की दूरी से काम कर सकते हैं। इसके साथ ही इन ईयरबड्स में ऑटो पेयरिंग और पैसिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर भी मिलता है। इसे चार्जिंग केस की सहायता से यूएसबी केबल से चार्ज किया जा सकता है।