सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भारतीय मार्केट में जियो द्वारा चल टैरिफ वार से खुद को बचाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है। कंपनी लगातार अपन ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान पेश कर रही है। इसके अलावा अपने कई पुराने प्लान में बदलाव कर उन्हें बेहतर बना रही है। अब कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया प्लान पेश किया है। यह नया प्लान Abhinandan 151 के नाम से लॉन्च किया गया है। यह एक प्रीपेड रिचार्ज वाउचर है, जो 151 रुपये का है। प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। खास बात यह है कि ग्राहकों को किसी प्रकार की FUP लिमिट नहीं मिलती है। Also Read - Jio ने 11 रुपये वाला प्रीपेड प्लान किया रिवाइज, अब मिलेगा दोगुना से भी ज्यादा डेटा
इसके अलावा कंपनी इस प्लान में रोमिंग बेनिफिट भी दे रही है, जो कि मुंबई और दिल्ली सर्किल में भी काम करेगी। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 100 SMS डेली दे रही है। डाटा की बात करें तो कंपनी यूजर्स को 1GB हाई-स्पीड 3G डाटा दे रही है। हालांकि इस प्लान में एक कंडिशन भी है। प्लान में मिलने वाले डाटा, SMS और कॉलिंग बैनिफिट्स का फायदा केवल 24 दिनों तक उठाया जा सकता है, जबकि यह प्लान 180 दिनों के लिए है। Also Read - BSNL फ्री में दे रही लाइफटाइम वैलिडिटी, करना होगा सिर्फ एक काम
Also Read - BSNL के नए 365 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में करें साल भर अनलिमिटेड बातें
इसका मतलब है कि यूजर्स बाकि के दिनों में केवल इनकमिंग कॉल रिसीव कर सकते हैं। इस प्लान को पाने के लिए यूजर्स को अपने BSNL नंबर से एक SMS करना होगा। आपको PLAN 151 लिख कर 123 पर भेजना होगा। Telecom Talk के मुताबिक, यह प्लान केवल Tamil Nadu और चेन्नई के यूजर्स के लिए पेश किया है।
हाल ही में कंपनी ने नया फॉरनर प्लान 389 रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी ने कहा है कि यह प्लान 28 मई 2019 से इफेक्टिव हो गया है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है और इसमें डेली 1GB डाटा मिल रहा है। डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 40 Kbps speed पर डाटा मिलेगा। डाटा के अलावा इस प्लान में डेली 100 SMS की सुविधा भी मिल रही है। टेलीकॉम टॉक के मुताबिक अभी इस प्लान को सिर्फ तमिल नाडु और चेन्नई सर्किल के लिए ही शुरू किया गया है। बाद में इसे और दूसरे सर्किल के लिए भी पेश किए जाने की उम्मीद है।